Delhi-एनसीसी गणतंत्र दिवस कैंप-2026 की शुरुआत, 2,406 कैडेट शामिल

By Anuj Kumar | Updated: January 4, 2026 • 11:46 AM

नई दिल्ली । राजधानी के दिल्ली कैंट में शनिवार को राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) के गणतंत्र दिवस कैंप-2026 की शुरुआत हो गई है।इस अवसर पर मीडिया को संबोधित करते हुए कोर के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल वीरेंद्र वत्स ने कहा कि इस वर्ष हमारे एनसीसी के मासिक कैंप में कुल 2,406 युवा कैडेट भाग ले रहे हैं, जिनमें 127 जम्मू-कश्मीर और लद्दाख से हैं, जबकि 131 उत्तर-पूर्वी क्षेत्र से हैं।

अंतरराष्ट्रीय सहभागिता

इसके अलावा भारत के 25 मित्र देशों के कैडेट और अधिकारी यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम (YEEP) के तहत कैंप में भाग ले रहे हैं। रक्षा मंत्रालय ने एक बयान जारी कर यह जानकारी दी।

गणतंत्र दिवस परेड में भागीदारी

एनसीसी के युवा कैडेटों की एक टुकड़ी 26 जनवरी को कर्तव्य पथ पर आयोजित गणतंत्र दिवस परेड (Republic Day Prade) समारोह में भी भाग लेगी।

वीवीआईपी दौरे और पीएम रैली

लेफ्टिनेंट जनरल वत्स ने बताया कि एनसीसी कैंप का कई वीवीआईपी दौरा करेंगे। 28 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी युवा कैडेटों को संबोधित करेंगे, जिसे पीएम रैली का नाम दिया गया है और इसी के साथ एनसीसी कैंप का औपचारिक समापन होगा।

अन्य प्रमुख व्यक्तियों का संबोधन

इससे पहले उप-राष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, सीडीएस जनरल अनिल चौहान, तीनों सशस्त्र सेनाओं के प्रमुख और रक्षा सचिव एनसीसी कैंप में भाग ले रहे युवा कैडेटों से मुखातिब होंगे।

गणतंत्र दिवस और बीटिंग द रिट्रीट के टिकट

मंत्रालय ने बताया कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस, 28 जनवरी को बीटिंग द रिट्रीट समारोह की फुल ड्रेस रिहर्सल और 29 जनवरी को बीटिंग द रिट्रीट के मुख्य समारोह के लिए टिकटों का वितरण 5 जनवरी 2026 से शुरू होगा।

एनसीसी की उपलब्धियाँ और योगदान

लेफ्टिनेंट जनरल वत्स ने कोर की 77 वर्षीय सफल राष्ट्र सेवा के लिए कैडेटों को बधाई दी और कहा कि वर्तमान समय में एनसीसी की उपस्थिति देशभर में बढ़ी है। आंकड़ों के अनुसार कोर ने भारत के 90 फीसदी से अधिक जिलों को कवर किया है।

ऑपरेशन सिंदूर में एनसीसी की भूमिका

उन्होंने बताया कि 7 से 10 मई 2025 तक पश्चिमी सीमा पर पाकिस्तान के साथ चले सैन्य संघर्ष ऑपरेशन सिंदूर के दौरान एनसीसी के 75 हजार कैडेटों ने स्थानीय स्तर पर प्रशासन को सहयोग प्रदान किया। इसमें मेडिकल सहायता और स्वैच्छिक रक्तदान जैसी गतिविधियाँ शामिल थीं।

युवा कैडेटों के लिए कैम्प का महत्व

उन्होंने युवाओं को गणतंत्र दिवस कैंप का महत्व समझाते हुए कहा कि यह कैंप एक ऐसा माध्यम है, जिसके जरिए हम कैडेटों को देश की समृद्ध संस्कृति और परंपराओं से रूबरू कराते हैं। नई दिल्ली में संविधान लागू होने के मुख्य पर्व के पूर्व महीने भर की अवधि के दौरान कई महत्वपूर्ण गतिविधियां आयोजित की जाती हैं।लेफ्टिनेंट जनरल वत्स ने बताया कि आज एनसीसी की इकाइयां देश के 90 फीसदी से अधिक जिलों में फैल चुकी हैं

भारत 76वां गणतंत्र दिवस कब मनाएगा?

भारत ने अपना 76 वां गणतंत्र दिवस (26 जनवरी 2025) ‘स्वर्णिम भारत: विरासत और विकास’ थीम के साथ मनाया , जिसमें सैन्य शक्ति, विकास और सांस्कृतिक विविधता पर प्रकाश डाला गया, जिसमें इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांटो मुख्य अतिथि थे।

Read More :

#Breaking News in Hindi #Hindi News #Latest news #NCC news #New Delhi news #PM Rally News #Prade News #Republic Day News #Yeep News