Latest News : करूर हादसे की जगह पर NDA का प्रतिनिधि समूह जाएगा

By Surekha Bhosle | Updated: September 29, 2025 • 9:02 PM

प्रभावित परिवारों से मिलकर उनका हालचाल जानेगा

तमिलनाडु के करूर हादसे (Karur accident) वाली जगह पर एनडीए का 8 सदस्यीय डेलिगेशन जाएगा. यह डेलिगेशन पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेगा और किन वजहों से ये हादसा हुआ उसपर अपनी रिपोर्ट देगा. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस डेलीगेशन का गठन किया. सदस्यों में बीजेपी से हेमा मालिनी, अनुराग ठाकुर, तेजस्वी सूर्या, बृजलाल, अपराजिता सारंगी, रेखा शर्मा शामिल हैं. ये सभी बीजेपी से हैं 

मथुरा से बीजेपी सांसद और अभिनेत्री हेमा मालिनी इस डेलिगेशन की संयोजक हैं और इसके सदस्यों में शिवसेना के श्रीकांत शिंदे (Shrikant Shinde) और तेदेपा के पुट्टा महेश कुमार शामिल हैं. हेमा मालिनी खुद एक तमिल हैं. करूर में शनिवार रात विजय की रैली में भगदड़ मच गई थी. इस भगदड़ में 41 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 100 से अधिक संख्या में लोग घायल हो गए थे ।

CM स्टालिन ने की पीड़ितों से मुलाकात

हादसे के अगले दिन यानी रविवार को मिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने करूर पहुंचकर पीड़ित परिवारों से मुलाकात की. उन्होंने मृतकों के परिवारों को 10 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों को 1 लाख रुपये देने की घोषणा की. वहीं, डिप्टी सीएम उदयनिधि स्टालिन ने एक्टर विजय की पार्टी TVK पर जानबूझकर भीड़ बढ़ाने का आरोप लगाया ।

अन्य पढ़ें: करूर में मचे कोहराम पर विजय ने जताया दुख

करूर में कैसे मची भगदड़?

दरअसल, अभिनेता से नेता विजय की रैली दोपहर 12:30 बजे से शुरू होगी, ऐसी घोषणा थी, लेकिन करीब छह घंटे की देरी के बाद शाम करीब 7:40 बजे पहुंचे. भीड़ सुबह 11 बजे से जमा हो रही थी. 10,000 की क्षमता वाले स्थान पर करीब 27-30 हजार लोग जमा हो गए. विजय को देखने के लिए लोग भूखे-प्यासे घंटों धूप में खड़े रहे. भीड़ बढ़ने की वजह से भगदड़ मची ।

मिलनाडु में सबसे ज्यादा क्या पाया जाता है?

अत्यधिक औद्योगीकृत राज्य है और विभिन्न उद्योगों के लिए जाना जाता है। यह ऑटोमोबाइल, भारी वाणिज्यिक वाहन, इंजीनियरिंग, कपड़ा, फार्मास्यूटिकल्स और सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) जैसे क्षेत्रों में अग्रणी है। इसके अतिरिक्त, तमिलनाडु भारत के सबसे बड़े लिग्नाइट (भूरा कोयला) उत्पादकों में से एक है और पवन ऊर्जा उत्पादन में भी अग्रणी है। 

तमिलनाडु के लोग क्या कहते हैं?

तमिलनाडु के लोग आमतौर पर तमिल भाषा बोलते हैं, और यह ब्रिटिश भारत के मद्रास प्रेसीडेंसी में शामिल राज्यों में से एक था।

अन्य पढ़ें:

#BJPDelegationKarur #BreakingNews #HindiNews #KarurAccidentProbe #KarurTragedy #LatestNews #NDATeamVisit #SupportForVictims