PM Modi- एनडीआरएफ जवान संकट में उम्मीद की किरण- पीएम मोदी

By Anuj Kumar | Updated: January 19, 2026 • 2:57 PM

नई दिल्ली,। राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) आज अपना 21वां स्थापना दिवस मना रहा है।इस विशेष अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बल के जवानों की अदम्य बहादुरी, पेशेवर दक्षता और सेवा के प्रति उनके समर्पण की जमकर सराहना की है।

उम्मीद की किरण हैं एनडीआरएफ के जवान: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री (Prime Minister) ने एक भावुक संदेश साझा करते हुए कहा कि एनडीआरएफ के जवान संकट के समय हमेशा अग्रिम पंक्ति में रहकर न केवल लोगों की जान बचाते हैं, बल्कि कठिन परिस्थितियों में राहत प्रदान कर उम्मीद की किरण भी जगाते हैं।

पीएम ने सभी कर्मियों के प्रति जताया आभार

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया (Social Media) के माध्यम से एनडीआरएफ के सभी पुरुष और महिला कर्मियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनका पक्का इरादा और प्रोफेशनलिज्म मुश्किल समय में देश के लिए सबसे बड़ा संबल साबित होता है।

हर आपदा में सबसे आगे रहता है एनडीआरएफ

उन्होंने जोर देकर कहा कि जब भी कोई प्राकृतिक या मानव निर्मित आपदा आती है, यह बल बिना थके सबसे चुनौतीपूर्ण हालातों में भी राहत और बचाव कार्यों में जुट जाता है।

देश ही नहीं, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी मिली पहचान

प्रधानमंत्री के अनुसार, पिछले कुछ वर्षों में एनडीआरएफ आपदा प्रबंधन और तैयारी के मामले में न केवल देश के भीतर एक मिसाल बनकर उभरा है, बल्कि इसने अपनी कार्यकुशलता से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी बहुत सम्मान अर्जित किया है।

अमित शाह ने दी स्थापना दिवस की शुभकामनाएं

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी स्थापना दिवस पर बल के कर्मियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि एनडीआरएफ आज आपदा-प्रतिरोधी भारत बनाने के संकल्प में एक महत्वपूर्ण स्तंभ बन चुका है।

शहीद जवानों को किया नमन

उन्होंने कहा कि आज संकट के समय पूरा देश इस बल पर भरोसा करता है। उन्होंने उन शहीदों को भी नमन किया जिन्होंने दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है।

नितिन गडकरी ने साहस और लगन को सराहा

इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी जवानों के साहस और अटूट लगन को सलाम किया। उन्होंने कहा कि एनडीआरएफ की त्वरित कार्रवाई और जान बचाने के कौशल ने इस बल को लचीलेपन और तैयारी का प्रतीक बना दिया है।

Read Also : UAE- आज भारत आएंगे यूएई राष्ट्रपति नाहयान, रणनीतिक समझौतों पर फोकस

आपदा प्रबंधन में भारत की बढ़ती ताकत का प्रतीक

आज यह बल अपनी निस्वार्थ सेवा के कारण देश और विदेश दोनों ही जगहों पर प्रशंसा का पात्र बना हुआ है। स्थापना दिवस के इन संदेशों ने आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में भारत की बढ़ती शक्ति और एनडीआरएफ के जवानों के निरंतर संघर्ष को रेखांकित किया है।

Read More :

# Central Government news #Amit sah news #Breaking News in Hindi #Hindi News #Latest news #NDRF news #Prime Minister News #Social media news