Breaking News: Nehru: नेहरू पर सियासी जंग: सोनिया बोलीं- सरकार इतिहास से मिटाना चाहती है

By Dhanarekha | Updated: December 6, 2025 • 4:51 PM

BJP का पलटवार- अनुच्छेद 370 नेहरू की गलती

नई दिल्ली: कांग्रेस पार्लियामेंट्री पार्टी (CPP) की चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने जवाहर भवन में नेहरू(Nehru) सेंटर इंडिया के लॉन्च समारोह में भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि आज की सत्ता का मुख्य मकसद जवाहरलाल नेहरू को बदनाम करना है। सोनिया के अनुसार, सरकार सिर्फ नेहरू को इतिहास से मिटाना नहीं चाहती, बल्कि उन सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक आधारों को भी कमजोर करना चाहती है, जिन पर देश की नींव रखी गई थी। उन्होंने नेहरू के जीवन और कार्यों की समीक्षा को स्वाभाविक बताया, लेकिन उन्हें “बदनाम करने, कमजोर दिखाने और उनकी बातें तोड़ने-मरोड़ने की संगठित कोशिश” को अस्वीकार्य करार दिया। सोनिया गांधी ने कहा कि नेहरू की बहुआयामी विरासत(multifaceted heritage) को एकतरफा तरीके से नुकसान पहुँचाने का प्रयास हो रहा है

भाजपा का पलटवार: अनुच्छेद 370 और चीन को UNSC सीट

सोनिया गांधी के बयान के बाद, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने तुरंत प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पलटवार किया। भाटिया ने अनुच्छेद 370 को नेहरू की सबसे बड़ी गलती बताया। उन्होंने कहा कि नेहरू(Nehru) ही यह अनुच्छेद लाए थे, लेकिन इसे संशोधित नहीं कर पाए, जिसे पीएम मोदी की सरकार ने ठीक किया। उन्होंने सोनिया गांधी से सवाल किया कि यह किस तरह की विरासत है जब नेहरू ने ‘हिंदी चीनी भाई भाई’ का नारा दिया और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की सीट चीन को सौंप दी। इसके अलावा, गौरव भाटिया ने राहुल गांधी पर भी हमला करते हुए उन्हें “भारतीय राजनीति का भस्मासुर” कहा, क्योंकि उनके अनुसार राहुल ने कांग्रेस, उद्धव ठाकरे, शरद पवार, अरविंद केजरीवाल और तेजस्वी यादव की पार्टियों को नुकसान पहुँचाया है।

सोनिया गांधी का विचारधारा पर निशाना

उन्हाेंने अप्रत्यक्ष रूप से सत्तारूढ़ विचारधारा पर निशाना साधते हुए कहा कि नेहरू(Nehru) की विरासत को नुकसान पहुँचाने का प्रयास वे ताकतें कर रही हैं, जो साल-दशकों से सक्रिय हैं और अब सामने आई हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि यह विचारधारा उससे जुड़ी है जिसका स्वतंत्रता आंदोलन में कोई योगदान नहीं था और जिसने संविधान निर्माण का विरोध किया तथा उसकी प्रतियाँ जलाईं। सोनिया ने आगे कहा कि यह वही विचारधारा है जिसने नफरत का माहौल बनाया, जिसके कारण महात्मा गांधी की हत्या हुई थी, और आज भी उस विचारधारा के लोग गांधी के हत्यारों का महिमामंडन करते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि ये ताकतें लगातार हमारे राष्ट्रीय नेताओं के मूल्यों को खारिज करती रही हैं।

सोनिया गांधी के अनुसार, वर्तमान सरकार का मुख्य मकसद क्या है?

उनके अनुसार, वर्तमान सरकार का मुख्य मकसद जवाहरलाल नेहरू को इतिहास से मिटाना और उन सामाजिक, राजनीतिक तथा आर्थिक आधारों को कमज़ोर करना है जिन पर देश खड़ा हुआ।

भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने नेहरू की किस एक गलती का ज़िक्र किया जिसे मोदी सरकार ने ठीक किया?

गौरव भाटिया ने अनुच्छेद 370 को नेहरू की गलती बताया, जिसे पीएम मोदी की सरकार ने संशोधित (समाप्त) किया।

अन्य पढ़े:

#Article370 #BJPVsCongress #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper #IndianHistory #NehruLegacy #PoliticalDebate #SoniaGandhi