National:आत्मनिर्भर भारत की दिशा में नया मील का पत्थर

By Surekha Bhosle | Updated: June 16, 2025 • 7:38 PM

जहाज ‘अचल’ लॉन्च

गोवा शिपयार्ड लिमिटेड (GSL) ने भारतीय तटरक्षक बल के लिए बनाए जा रहे आठ फास्ट पेट्रोल जहाजों में से एक को आज सफलतापूर्वक लॉन्च कर दिया. इस जहाज का नाम ‘अचल’ रखा गया है. यह जहाज कविता हरबोला ने पारंपरिक वैदिक मंत्रों के बीच समंदर में उतारा. इस मौके पर तटरक्षक बल के अतिरिक्त महानिदेशक अनिल कुमार हरबोला सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

GSL में इंडियन कोस्ट गार्ड के लिए आठ फास्ट पेट्रोल जहाज का निर्माण किया जा रहा है. 2022 में इसका अनुबंध हुआ था. 60 फीसदी से अधिक स्वदेशी सामग्री के साथ इसका निर्माण किया जा रहा है. स्वदेशी सामग्री के साथ डिजाइन किया गया यह जहाज समुद्री निगरानी, सुरक्षा और गश्त में मदद करेगा. इसका निर्माण आत्मनिर्भरता की दिशा में एक मजबूत कदम है।

‘अचल’ को मुख्य रूप से सुरक्षा, निगरानी, नियंत्रण और गश्ती जैसे कार्यों के लिए तैयार किया गया है। यह पोत अपतटीय परिसंपत्तियों और द्वीप क्षेत्रों की रक्षा करने में सक्षम है। इसका शुभारंभ भारतीय तटरक्षक बल और GSL के बीच लंबे समय से चले आ रहे सहयोग में एक और महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, जो रक्षा निर्माण में आत्मनिर्भरता (आत्मनिर्भर भारत) की दिशा में एक और मजबूत कदम है।

इस परियोजना की कुल लागत ₹473 करोड़ है और इसके निर्माण से स्थानीय उद्योगों को भी बड़ा लाभ मिला है। इससे विभिन्न फैक्ट्रियों और GSL में उत्पादन गतिविधियों से जुड़ी MSMEs को सहयोग मिला है तथा रोजगार के अवसर भी उत्पन्न हुए हैं। इस अवसर पर GSL के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री ब्रजेश कुमार उपाध्याय, भारतीय नौसेना, तटरक्षक बल और शिपयार्ड के वरिष्ठ अधिकारी सहित कई विशिष्टजन उपस्थित रहे।

जहाज की खास बातें:

Read more: International : इजरायल ने थनबर्ग के शिप को रोका, गाजा नहीं पहुंचा जहाज

#Goa Breaking News In Hindi Headlines in Hindi Hindi News Hindi News Headlines Hindi News Live Hindi Samachar hindi Vaartha Latest news in Hindi News in Hindi today hindi vaartha news today news ताज़ा ख़बर ब्रेकिंग न्यूज़ हिन्दी समाचार