Latest Hindi News : Bihar- नए विधायकों को जल्द मिलेगा नया घर,CM नीतीश ने किया निरीक्षण

By Anuj Kumar | Updated: November 24, 2025 • 9:33 AM

पटना। दारोगा राय पथ स्थित नवनिर्मित एमएलए डुप्लेक्स (MLA Duplex) आवासों का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने निरीक्षण किया। उन्होंने परिसर में बने आवासों, उपलब्ध सुविधाओं और सौंदर्याकरण का विस्तार से जायजा लिया। अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि प्रत्येक आवास पर संबंधित विधायक के निर्वाचन क्षेत्र और विधानसभा संख्या अंकित कर दिए गए हैं।

उच्च गुणवत्ता वाले आवास तैयार, जल्द होगा आवंटन

निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि नए विधायक आवास उत्कृष्ट और आधुनिक सुविधाओं से लैस हैं। उन्होंने बताया कि इन्हें सभी नवनिर्वाचित विधायकों को शीघ्र ही उनके क्षेत्र के आधार पर आवंटित कर दिया जाएगा। परिसर में हर सुविधा को ध्यान में रखकर निर्माण किया गया है, जिससे विधायकों को बेहतर आवासीय वातावरण मिल सके।

जेपी गंगा पथ के सौंदर्याकरण कार्य का भी लिया जायजा

विधायक आवासों के निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री ने जेपी गंगा पथ (Jp Ganga Path) पर चल रहे सौंदर्याकरण कार्य की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जेपी गंगा पथ के निर्माण के बाद आम लोगों को आवागमन में काफी सहूलियत मिली है।

बेहतर सुरक्षा और सुविधा के निर्देश

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पथ के किनारे बनाए जा रहे पार्कों में रेलिंग का निर्माण भी कराया जाए ताकि लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके और वे सुरक्षित रूप से घूम-फिर सकें।

वरिष्ठ अधिकारी रहे मौजूद

निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, सचिव कुमार रवि, सचिव डॉ. चंद्रशेखर सिंह, पटना प्रमंडल के आयुक्त अनिमेष परासर, जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम, नगर आयुक्त यशपाल मीणा, वरीय पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के. शर्मा सहित कई वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Read More :

# Cm Nitish kumar news # Daroga Rai News # Latest news #Bihar News #Breaking News in Hindi #Hindi News #Jp Ganga Path News #MLA Duplex News