Latest Hindi News : दिल्ली धमाके की जांच में नया खुलासा-घटनास्थल से बरामद हुए प्रतिबंधित कारतूस

By Anuj Kumar | Updated: November 16, 2025 • 11:28 AM

नई दिल्ली। हाल ही में हुए दिल्ली धमाके की जांच काफी तेजी से चल रही है। अब तक करीब 3 तीन दर्जन आरोपियों को इस मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है। इस मामले में एनएसजी (NSG) ने अपनी सीलबंद रिपोर्ट केंद्रीय गृह मंत्रालय समेत संबंधित जांच एजेंसी को सौंप दी है।सूत्रों का कहना है कि बम में किस-किस विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया और इसके कुछ और इंटरनल पहलुओं की जांच के आधार पर रिपोर्ट तैयार की गई है, जिस पर एजेंसियों ने काम करना शुरू कर दिया है। हालांकि, सूत्रों ने यह भी बताया है कि धमाके के बाद फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) ने आग बुझाने के लिए इतना पानी इस्तेमाल किया कि उसमें धमाके के कई अहम सबूत बह गए, जिससे सैंपल जुटाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी।

एनआईए की देशभर में छापेमारी

इधर, मामले की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) दिल्ली से लेकर फरीदाबाद और श्रीनगर समेत कई अन्य शहरों में संदिग्धों के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। अभी तक 50 डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ समेत 150 लोगों से पूछताछ की जा चुकी है। जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा पकड़े गए आठों आरोपियों और बम धमाके में मारे गए डॉक्टर उमर के मोबाइल फोन व लोकेशन के आधार पर इन क्लू की सीक्वेंस मिलाई जा रही है। एनआईए की एक टीम अब आधिकारिक रूप से जम्मू-कश्मीर स्टेट इन्वेस्टिगेशन एजेंसी के साथ गिरफ्तार आठों आरोपियों से पूछताछ में शामिल हो गई है। कुछ कारों में बम प्लांट करने और अन्य जगह पर भी विस्फोटक छिपाए जाने का शक है।

दिल्ली विस्फोट लिंक की जांच जारी है

फरीदाबाद और जम्मू-कश्मीर ही नहीं बल्कि दिल्ली, लखनऊ और अन्य शहरों के भी कुछ डॉक्टरों के डेटा खंगाले जा रहे हैं। एनआईए ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले में लुधियाना निवासी जनीसुर आलम को गिरफ्तार किया था, जिसके दिल्ली विस्फोट लिंक की जांच जारी है।

धमाके की जगह से मिले प्रतिबंधित कारतूस

बारीकी से हुई जांच में पता चला है कि धमाके वाली जगह पर प्रतिबंधित कारतूस मिले हैं।दिल्ली पुलिस के सूत्रों के अनुसार, तलाशी अभियान के दौरान तीन कारतूस बरामद हुए। ये ऐसे हथियारों के कारतूस हैं जो किसी आम नागरिक के पास नहीं हो सकते।इनकी मौजूदगी सुरक्षा एजेंसियों के लिए बड़ी चिंता का विषय है और यह सवाल खड़ा करती है कि ये कारतूस धमाके की जगह तक कैसे पहुंचे?पुलिस अब इनके स्रोत की तलाश में जुटी है और आशंका है कि इनका रिश्ता किसी बड़ी साजिश से जुड़ा हो सकता है। कारतूसों की फॉरेंसिक जांच भी जारी है ताकि इनके बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की जा सके।

Read More :

# Fire Brigade news #Breaking News in Hindi #Delhi Blast News #Faridabad News #Hindi News #Latest news #Ludhiyana News #NIA news #NSG News