Latest News-Bihar : पति को छोड़ प्रेमी संग भागी नई नवेली दुल्हन

By Surekha Bhosle | Updated: September 26, 2025 • 7:28 PM

गहने और रुपये भी ले उड़ी

Bihar : बिहार (Bihar) के बांका जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. रील बनाने के दौरान एक महिला का दूसरे पुरुष से नजदीकियां बढ़ हईं. जिसके बाद महिला उस पुरुष के साथ फरार हो गई. जबकि महिला की शादी को अभी महज चार महीने ही हुए थे. अब महिला के पति ने थाने में शिकायत लगाई है और पत्नी को वापस लाने की गुहार लगाई है. पीड़ित पति ने ससुराल वालों पर पत्नी को भगाने का आरोप लगाया है

जानकारी के अनुसार, बांका के रजौन थाना क्षेत्र के कठचातर गांव में एक महिला अपनी शादी के महज चार महीने बाद ही अपने पति को छोड़कर प्रेमी संग (with lover) फरार हो गई. महिला को रील बनाने का शौक था. इसी दौरान उसका एक दूसरे युवक से संपर्क हुआ और वह फरार हो गई. जिले के धनकुंड थाना क्षेत्र निवासी 24 वर्षीय दिलीप दास की शादी पिछले 16 मई 2025 को रजौन थाना क्षेत्र में हुई थी।

पीड़ित ने क्या कहा?

Bihar : पीड़ित ने बताया कि शादी के बाद उसकी पत्नी तीन महीने तक ही ससुराल में रही और इसके बाद मायके चली गई. पीड़ित पति ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी इंस्टाग्राम पर लगातार सक्रिय रहती थी और रील भी बनाती थी. हाल ही में उसने देखा कि पत्नी ने रील में एक अज्ञात युवक के साथ वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. वीडियो में दोनों की नजदीकियां देखकर उसे शक हुआ कि पत्नी का पहले से ही प्रेम-प्रसंग चल रहा था।

पति का आरोप है कि ससुराल वालों ने मिलकर योजना बनाते हुए पत्नी को उसी युवक के साथ भगा दिया है. बताया जा रहा है कि युवक भागलपुर जिले का रहने वाला है. अब दिलीप दास ने इस मामले में रजौन थाना पुलिस को आवेदन देकर न्याय और कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने आवेदन और दोनों की तस्वीरें अपने पास रख ली हैं और छानबीन शुरू कर दी है.

डेढ़ लाख रुपए लेकर फरार

पति दिलीप दास ने बताया कि वह चेन्नई में मजदूरी करता है. कई बार पत्नी को लाने के लिए ससुराल गया लेकिन उसे न तो पत्नी से मिलने दिया गया और न ही साथ भेजा गया. मैंने अपने पत्नी के खाते में डेढ़ लाख रुपया रखे थे. फरार होने के वक्त वह उसे भी लेकर चली गई. पति का यह भी कहना था कि उस लड़के के बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है. वह कौन है और कितने दिनों से उसके साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था, कुछ पता नहीं है।

युवती के पिता ने लगाया ये आरोप

वहीं युवती के पिता ने अपने दामाद के ऊपर बेटी को लापता कर देने का आरोप लगाया है. युवती के पिता ने रजौन थाना पहुंचकर अपनी पुत्री के लापता हो जाने को लेकर दामाद पर आरोप लगाया है. इस पूरे मामले में रजौन थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने बताया कि शिकायत के बाद मामले में जांच पड़ताल की जा रही है।

प्यार का क्या अर्थ है?

प्यार एक जटिल, सकारात्मक भावना और एहसास है जो स्नेह, देखभाल, जुड़ाव और भावनात्मक अंतरंगता को दर्शाता है। यह लोगों, जानवरों या यहां तक कि किसी वस्तु के प्रति प्रबल आकर्षण और चिंता का रूप ले सकता है। प्यार कई रूपों में व्यक्त किया जाता है, जैसे रोमांटिक, पारिवारिक, या दोस्ती का प्यार, और इसमें त्याग, समर्पण, आकर्षण और विश्वास जैसी भावनाएं शामिल होती हैं। 

प्रेमी और प्रेमिका में क्या अंतर है?

प्रेयसी और प्रेमिका के बीच का अंतर मुख्य रूप से उनके रिश्ते की प्रकृति, प्रतिबद्धता के स्तर और सामाजिक मान्यता पर आधारित है। प्रेमिका एक प्रेमपूर्ण या यौन संबंध वाली साथी होती है, जो आमतौर पर शादीशुदा नहीं होती, और उसके साथ संबंध को अक्सर रोमांटिक या प्रेमपूर्ण माना जाता है। वहीं, प्रेयसी (जो कि अक्सर “प्रेमिका” का ही एक रूप या पत्नी के लिए इस्तेमाल होता है) एक अधिक स्थायी और सामाजिक रूप से स्वीकृत साथी होती है, जिसे शादी या कानूनी रूप से जीवन-साथी का दर्जा प्राप्त होता है। 

अन्य पढ़ें:

#BankaViralReel #BreakingNews #HindiNews #LatestNews #ReelControversy #ReelTurnsReal #SocialMediaScandal #ViralVideoBihar