News Hindi : दिल्ली कार ब्लास्ट : अमित शाह घटनास्थल पर रवाना, मौत का आंकड़ा 13 पहुंचा

By Ajay Kumar Shukla | Updated: November 10, 2025 • 9:45 PM

नई दिल्ली। दिल्ली में लाल किले के पास एक कार ब्लास्ट में करीब 13 लोगों की मौत (killed) हो गई है और दो दर्जन घायल हो गए है। गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) घटनास्थल पर रवाना हो गए है। गृह मंत्री ने कहा कि घटना की जांच के आदेश दे दिए गए है। इस मामले की प्रधानमंत्री मोदी ने अमित शाह से बातचीत कर जानकारी ली।

घटना के बाद पूरे देश में हाई अलर्ट जारी

इस घटना के बाद पूरे देश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। यह ब्लास्ट लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास खड़ी एक कार में हुआ। धमाका इतना भीषण था कि काफी दूर तक इसकी धमक दिखी और आग लग गई। कई कारें इस आग की चपेट में आई हैं और अब तक 13 लोगों के मरने और 24 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है। घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई टीमें, दिल्ली पुलिस के अलावा एनआईए, एनएसजी, एफएसएल और फोरेंसिक की टीमें भी मौके पर पहुंची है। पूरी दिल्ली में हाई अलर्ट जारी है। घटना के बाद गृहमंत्री का बयान आया है कि वे घटनास्थल के रवाना हो रहे है और एलएनजेपी अस्पताल जाकर घायलों की स्थिति की जानकारी लेंगे।

कई नेताओं ने घटना को चिंताजनक बताते हुए दुख जताया

दिल्ली में हुए धमाके के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गहरा दुख जताया है। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंक्षी अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया पर कहा, ‘लाल किले के पास हुए धमाके की खबर बेहद चिंताजनक है। इसमें कुछ लोगों की जान भी गई है, ये बेहद दुखद है। पुलिस और सरकार को तुरंत इसकी जांच करनी चाहिए कि ये धमाका कैसे हुआ और क्या इसके पीछे कोई बड़ी साजिश तो नहीं है। दिल्ली की सुरक्षा को लेकर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जा सकती।’ दिल्ली धमाके को लेकर प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोशल मीडिया पर लिखा, कि दिल्ली में हुए धमाके में कई लोगों की मृत्यु एवं कई के घायल होने का समाचार काफी दुखद है।

ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें। शोक-संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर लिखा, दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए कार विस्फोट की खबर बेहद दर्दनाक और चिंताजनक है। इस दुखद हादसे में कई निर्दोष लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है। इस दुख की घड़ी में अपने प्रियजनों को खोने वाले शोक संतप्त परिवारों के साथ खड़ा हूं और उनको अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। सभी घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की आशा करता हूं।,

Read Telugu News: https://vaartha.com/

यह भी पढ़ें :

#AmitShah #CarExplosion #DelhiBlast #Hindi News Paper #IndiaSecurity #RedFort breakingnews latestnews