छत्तीसगढ़ : अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का परचम लहराने वाले अंतरराष्ट्रीय पहलवान पहलवान और अभिनेता सौरव गुर्जर (WWE ) अमेरिका में अपने रिंग नाम सांगा (Sanga) से जाने जाते हैं और टीवी धारावाहिक महाभारत में भीम की भूमिका से प्रसिद्ध हुए। वे अपने साथियों सहित बस्तर कोंडागांव पहुंचे। उन्होंने देश के पहले सर्टिफाइड ऑर्गेनिक हर्बल फार्म मां दंतेश्वरी हर्बल फार्म कोंडागांव का भ्रमण किया।
दिल्ली से 17 घंटे लगातार स्वयं गाड़ी चलाकर बस्तर पहुंचे महाभारत सीरियल के भीम
अंतरराष्ट्रीय पहलवान सौरव गुर्जर ने बताया कि वे पिछले कई वर्षों से अमेरिका में रह रहे थे और पाँच वर्ष पूर्व यहां आने का विचार किया था, पर परिस्थितिवश नहीं आ सके। इस बार उन्होंने दिल्ली से 17 घंटे लगातार गाड़ी चलाकर स्वयं यहां तक पहुंचने का निर्णय लिया सिर्फ इसलिए कि वे डॉ. राजाराम त्रिपाठी के नवाचारों को अपनी आंखों से देखना चाहते थे, और उसे शख्स से मिलना चाहते थे जिसने एक अच्छी खासी अधिकारी नौकरी को लात मार कर खेती जैसे काम को चुना और न केवल चुना बल्कि उसे देश दुनिया की ऊंचाई पर पहुंचा दिया।
ऐसा प्राकृतिक खेती का मॉडल दुनिया में कहीं नहीं देख : सौरव गुर्जर
फार्म के भ्रमण के दौरान उन्होंने कैमरे पर कहा कि मैंने दुनिया के दर्जनों जैविक और हर्बल फार्म देखे हैं, पर जिस प्राकृतिक तरीके से यहां खेती की जा रही है, वैसा मैंने आज तक कहीं नहीं देखा। मैं सोशल मीडिया पर यहां के वीडियो देखता था और सोचता था कि क्या वास्तव में ऐसा हो सकता है, पर जब यहां पहुंचा तो पाया कि हकीकत उससे भी कहीं ज्यादा अद्भुत है। उन्होंने आगे कहा कि वे भी अब मां दंतेश्वरी हर्बल समूह के साथ मिलकर अपने गृहनगर ग्वालियर के पास अपने गांव में ऑस्ट्रेलियन टीक, काली मिर्च और व पौधों की खेती शुरू करेंगे और आसपास के किसानों को भी इस खेती से जोड़ेंगे।
हर्बल-चाय के स्वाद से हुए मंत्रमुग्ध डब्लूडब्लूएफ के सांगा
मां दंतेश्वरी हर्बल समूह द्वारा आदिवासी किसानों से संकलित जड़ी-बूटियों से तैयार ‘एमडी बोटैनिकल्स’ की हर्बल चाय का स्वाद चखते हुए सौरव गुर्जर ने कहा किअब तक मैंने जितनी भी ‘हर्बल-टी’ पी है , वे शायद स्वास्थ्यवर्धक तो थीं, पर स्वाद में नहीं। यह पहली ‘हर्बल -टी’ है जो गुणकारी भी है और स्वादिष्ट भी, जिसकी खुशबू और स्वाद दोनों अद्भुत है। हेलीकाप्टर वाले किसान के नाम से पहचाने जाने वाले डॉ. राजाराम त्रिपाठी भारत में जैविक खेती और हर्बल अर्थव्यवस्था के अग्रदूत माने जाते हैं। डॉ. राजाराम त्रिपाठी ने सौरव गुर्जर को मां दंतेश्वरी हर्बल समूह के द्वारा बस्तर में जैविक पद्धति से उगाई जड़ी बूटियां से तैयार की गई ‘एमडी बोटैनिकल्स’ की अनूठी जैविक ‘हर्बल-चाय’ और बस्तर के जंगलों से संकलित औषधीय पुष्पों से बना शहद भेंट किया।
सौरव गुर्जर कौन हैं?
वह एक भारतीय पेशेवर पहलवान (WWE Wrestler), एक्टर और पूर्व किकबॉक्सिंग चैंपियन हैं।
- उन्होंने WWE में “Sanga” नाम से पहचान बनाई।
- टेलीविज़न पर वे “महाभारत” सीरियल में भीम की भूमिका निभा चुके हैं, जिससे उन्हें घर-घर में पहचान मिली।
वे किस राज्य से संबंधित थे?
वह मध्य प्रदेश राज्य से हैं।
- उनका जन्म ग्वालियर जिले के पास के एक गांव में हुआ था।
उनका वजन कितना है?
सौरव गुर्जर का वजन लगभग 136 किलोग्राम (300 पाउंड) है।
- उनकी हाइट करीब 6 फीट 8 इंच (2.03 मीटर) है, जो उन्हें एक भारी-भरकम रेसलर बनाती है।
यह भी पढ़ें :