News Hindi : योगी सरकार का बड़ा फैसला : रील बनाने वाले पुलिसकर्मियों की तैनाती पर रोक

By Ajay Kumar Shukla | Updated: November 4, 2025 • 11:44 AM

लखनऊ । योगी सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। मुख्यमंत्री (Chief Minister) योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए हैं कि संवेदनशील स्थानों पर रील बनाने वाले पुलिसकर्मियों (Police Officers) की तैनाती पर रोक लगानी चाहिए। उन्होंने कहा कि आगामी पर्व-त्योहारों और मेलों के अवसर पर प्रदेश में ‘स्वच्छता सुरक्षा और सतर्कता’ सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यह केवल प्रशासनिक जिम्मेदारी नहीं, बल्कि सेवा और संवेदना का कार्य है। प्रत्येक श्रद्धालु की सुविधा, सुरक्षा और सम्मान सुनिश्चित करना हर अधिकारी का दायित्व है।

स्नान घाटों, मेलों और भीड़भाड़ वाले स्थलों पर हो कड़ी सुरक्षा : सीएम योगी

भीड़ प्रबंधन और ट्रैफिक मैनेजमेंट पर जोर देते हुए मुख्यमंत्री योगी ने यह भी निर्देश दिए कि स्नान घाटों, मेलों और भीड़भाड़ वाले स्थलों पर अराजक या अवांछनीय तत्वों की उपस्थिति किसी भी दशा में न होने पाए। पुलिस और स्थानीय प्रशासन को यह सुनिश्चित करना होगा कि माहौल पूर्णतः शांतिपूर्ण, सुरक्षित और श्रद्धाभाव से भरा रहे।

मुख्यमंत्री कानून-व्यवस्था समेत कई मुद्दों पर समीक्षा की

मुख्यमंत्री प्रदेश की कानून-व्यवस्था, आईजीआरएस, सीएम हेल्पलाइन, आगामी त्यौहारों की तैयारियों, धान खरीद और स्वास्थ्य सेवाओं सहित विभिन्न विषयों पर समीक्षा कर रहे थे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित इस बैठक में सभी मंडलायुक्त, जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और शासन स्तर के अधिकारियों की उपस्थिति रही। इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रदेशभर में कार्तिक पूर्णिमा, देव दीपावली, गुरु नानक जयंती, ददरी मेला (बलिया) और गढ़मुक्तेश्वर मेला (हापुड़) जैसे आयोजनों की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की

‘विकसित उत्तर प्रदेश @2047’ अभियान के लिए 72 लाख सुझाव मिलें : योगी

बैठक के दौरान मुख्यमंत्री योगी ने ‘विकसित उत्तर प्रदेश @2047’ अभियान की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि अब तक प्रदेश के विभिन्न जनपदों से 72 लाख से अधिक सुझाव प्राप्त हुए हैं। जौनपुर, गाजीपुर, हरदोई, प्रतापगढ़, बिजनौर, गोरखपुर, बरेली, सोनभद्र और गोंडा सहित कई जिलों से लोगों ने विकास के उपयोगी विचार साझा किए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस अभियान को जनभागीदारी का स्वरूप दिया जाए ताकि उत्तर प्रदेश के विकास का रोडमैप जनता के सुझावों से और सशक्त बने।

योगी आदित्यनाथ पहली बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कब बने?

वें पहली बार 19 मार्च 2017 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने थे।

योगी सरकार की मुख्य प्राथमिकताएँ क्या हैं?
योगी सरकार की प्रमुख प्राथमिकताएँ हैं —

Read Telugu News: https://vaartha.com/

यह भी पढ़ें :

#CleanlinessAndSecurity #FestivalManagement #Hindi News Paper #Lucknow #UPPolice #YogiAdityanath breakingnews latestnews