Latest Hindi News : नीतीश सरकार की संभावित टीम तैयार, देखें किन चेहरों को मिल सकती है जगह

By Anuj Kumar | Updated: November 19, 2025 • 11:56 PM

बिहार में नई सरकार के गठन की प्रक्रिया तेज हो गई है। गुरुवार को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में नई सरकार का शपथ ग्रहण होगा। इससे पहले जदयू (JDU) और भाजपा (BJP) के बीच मंत्रियों के नामों को लेकर मंथन तेज हो गया है। सूत्रों के मुताबिक जदयू अपने अधिकतर मौजूदा मंत्रियों को बरकरार रखने की तैयारी में है, जबकि भाजपा कुछ नए चेहरों को मौका दे सकती है।

सहयोगी दलों को भी मिलेंगे मंत्री पद

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की लोजपा (Ramvilash), जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) की हम और उपेंद्र कुशवाहा की रालोमो भी नई सरकार में शामिल होंगे। सूत्रों के अनुसार—
लोजपा (रामविलास): 3 मंत्री पद
हम: 1 मंत्री पद
रालोमो: 1 मंत्री पद
कैबिनेट गठन के लिए ‘छह विधायकों पर एक मंत्री’ फॉर्मूले पर विचार किया जा रहा है।

एनडीए में नेतृत्व चयन पूरा

एनडीए के घटक दलों ने बुधवार को अपने-अपने विधायक दल के नेताओं का चयन किया।

JDU के संभावित मंत्रियों की सूची

मौजूदा चेहरों में शामिल:

संभावित नए चेहरे:

BJP के संभावित मंत्रियों की सूची

वर्तमान व वरिष्ठ नाम:

संभावित नए चेहरे:

Read More :

# Ramvilash News #BJP news #Breaking News in Hindi #Chirag paswan news #Hindi News #JDU news #Jitanram Manjhi News #Latest news #Lojpa News