Bihar : स्पेशल पैकेज पर नीतीश खुश, गया जी से पीएम की जमकर की तारीफ

By Anuj Kumar | Updated: August 22, 2025 • 1:33 PM

गया में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM nitish Kumar) ने पीएम मोदी (PM Modi) का जमकर स्वागत किया और उनकी तारीफों के पुल बांधे। नीतीश ने कहा – “गयाजी और बोधगया में लाखों लोग आते हैं। पहले की सरकारों ने यहां कोई काम नहीं किया। लेकिन अब सीता सेतु और अतिथिगृह जैसे काम हुए हैं। आज गया का नाम सब दिन के लिए ‘गयाजी’ हो गया है।”

बिहार को मिला विशेष पैकेज

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार से बिहार को पूरा सहयोग मिल रहा है। इस साल राज्य को स्पेशल पैकेज दिया गया और खेलो इंडिया यूथ गेम्स की मेजबानी भी सौंपी गई। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में बिहार में बहुत काम हुए हैं।

पेंशन और मुफ्त बिजली का ऐलान

नीतीश ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और बिजली के क्षेत्र में लगातार काम हुए हैं।

सम्राट चौधरी ने भी की नीतीश और मोदी की तारीफ

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी (Smarat Chaodhary) ने भी मंच से कहा कि नीतीश कुमार ने बिजली और सोलर पैनल के क्षेत्र में ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं। उन्होंने खुलासा किया कि पीएम मोदी खुद बैठकों में पूछते थे कि सूर्य घर योजना पर काम क्यों नहीं हो रहा। अब नीतीश सरकार ने हर घर पर मुफ्त सोलर पैनल लगाने का निर्णय लिया है।

विपक्ष पर हमला

सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार के हर घर में सोलर ऊर्जा पहुंचाई जाएगी और अगले 25 साल तक बिजली फ्री करने का इरादा है। उन्होंने महागठबंधन (राजद-कांग्रेस) पर हमला बोलते हुए कहा कि पहले पटना से गया आने-जाने में 6 घंटे लग जाते थे, लेकिन अब यह दूरी सिर्फ डेढ़ घंटे में तय की जा रही है।

Read More :

# Breaking News in hindi # Cm Nitish kumar news # Khelo India news # Latest news # Pm Modi news #Gaya Ji news #Hindi News #Smarat Chodhary news