Latest Hindi News : नीतीश फिर बने जदयू विधायक दल के नेता, जनता को कहा—धन्यवाद

By Anuj Kumar | Updated: November 19, 2025 • 1:07 PM

पटना. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को जदयू विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से नेता चुना गया। बैठक में उन्होंने बिहार की जनता का धन्यवाद किया और ऐतिहासिक जीत के लिए कार्यकर्ताओं को बधाई दी। बैठक सुबह 11 बजे मंत्री श्रवण कुमार (Sharwan Kumar) के आवास पर हुई, जिसमें नीतीश कुमार को औपचारिक रूप से विधायक दल का नेता घोषित किया गया।

बीजेपी और जदयू की अलग-अलग बैठकें पूर्ण

इधर बीजेपी विधायक दल की बैठक भी जारी है। दोनों दलों की बैठकों के बाद विधानसभा के सेंट्रल हॉल में एनडीए विधायक (NDA Legislator) दल की संयुक्त बैठक होगी, जहाँ नीतीश कुमार को एनडीए की ओर से आधिकारिक नेता चुना जाएगा। इसके बाद वे राज्यपाल से मिलकर सरकार गठन का दावा पेश करेंगे।

दसवीं बार मुख्यमंत्री बनने जा रहे नीतीश कुमार

नीतीश कुमार के लिए यह अवसर ऐतिहासिक है, क्योंकि वे 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं। एनडीए नेताओं का कहना है कि यह समारोह बिहार की राजनीति में एक नया अध्याय लिखेगा।

गांधी मैदान में 20 नवंबर को शपथ ग्रहण

बिहार विधानसभा चुनाव में भारी जीत के बाद नवगठित एनडीए सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 20 नवंबर को गांधी मैदान में होगा। हालांकि यह कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार चौथी बार गांधी मैदान में शपथ लेंगे, लेकिन कुल मिलाकर वे नवंबर 2005 के बाद 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं।

पहली बार 2005 में ली थी शपथ

नवंबर 2005 में पहली बार मुख्यमंत्री बनते समय नीतीश कुमार ने गांधी मैदान में शपथ ली थी। उस समय राज्यपाल बूटा सिंह ने उन्हें पद की शपथ दिलाई थी। समारोह में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, लालकृष्ण आडवाणी, प्रकाश सिंह बादल, फारूक अब्दुल्ला समेत कई बड़े नेता शामिल हुए थे।

2005 में आए थे अटल, 2025 में आ रहे मोदी

20 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 11 बजे पटना आएंगे और गांधी मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। कार्यक्रम में देश के 14 मुख्यमंत्री और एनडीए के सभी प्रमुख नेता शामिल होने वाले हैं।

Read More :

# JDU news # Nitish Kumar news # Sharwan Kumar News #CM news #Gandhi Maidan News #Modi News #NDA news Bihar Elections 2025