Latest Hindi News : नीतीश के बड़े ऐलान-बिहार में बंपर नौकरियां और डिफेंस कॉरिडोर की तैयारी

By Anuj Kumar | Updated: November 25, 2025 • 12:44 PM

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) ने मंगलवार को कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) सरकार ने अगले पांच वर्षों (2025-30) में एक करोड़ युवाओं को नौकरी एवं रोजगार देने का लक्ष्य निर्धारित किया है। नीतीश कुमार ने एक्स पर लिखा कि युवाओं को अधिक से अधिक सरकारी नौकरी और रोजगार देना राजग सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि 2020-25 के दौरान 50 लाख युवाओं को नौकरी एवं रोजगार दिया गया है।

बिहार को ‘वैश्विक बैक-एंड हब’ बनाने की तैयारी

मुख्यमंत्री ने कहा कि नई सरकार के गठन के बाद उद्योगों को बढ़ावा देने और रोजगार बढ़ाने के लिए तेज़ी से काम शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि टेक्नोलॉजी और सेवा-आधारित नवाचारों की न्यू-एज इकोनॉमी (New As Economy) बनाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए उद्यमियों और विशेषज्ञों से सुझाव लेकर विस्तृत कार्ययोजना बनाई जाएगी।

बिहार में डिफेंस कॉरिडोर और मेगा टेक सिटी की स्थापना

नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में युवाओं की संख्या अधिक है, जिसका लाभ उठाकर राज्य को पूर्वी भारत का नया टेक्नोलॉजी हब बनाया जाएगा। इसके तहत इन योजनाओं को लागू किया जाएगा—

इन परियोजनाओं के लिए बड़े स्तर पर उद्योगों का जाल बिछाने की तैयारी की जा रही है।

बंद चीनी मिलें फिर से चालू होंगी

मुख्यमंत्री ने बताया कि नई चीनी मिलों की स्थापना और पुरानी बंद पड़ी चीनी मिलों को फिर से शुरू करने के लिए नीति तैयार की गई है। साथ ही शहरों के सौंदर्यीकरण और तकनीकी विकास के लिए बिहार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मिशन की स्थापना की जाएगी।

उद्योग और रोजगार पर निगरानी के लिए उच्चस्तरीय समिति गठित

मुख्यमंत्री ने बताया कि मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय समिति बनाई गई है। यह समिति—

का कार्य करेगी।

तेज़ी से बढ़ रहा बिहार का औद्योगिक विकास

नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में औद्योगीकरण ने रफ्तार पकड़ी है और नई सरकार बड़े पैमाने पर उद्योग लगाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। औद्योगिक कॉरिडोर, आधारभूत संरचना, हाई-क्वालिटी बिजली, बेहतर जल प्रबंधन और कुशल मानव संसाधन की उपलब्धता के कारण बिहार निवेश के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि राजग सरकार ने काम शुरू कर दिया है और उसे पूरा करने का संकल्प लिया है।

Read More :

# NDA news # Technology Hub News #Breaking News in Hindi #CM Nitish kumar news #Defence Corridor News #Hindi News #Latest news #New as Economy News #Nitish kumar news