दो दिन में चौथी बार मुलाकात, NDA में सीटों के बंटवारे को लेकर गतिरोध
बीजेपी नेता और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय (Nityanand Rai) लगातार एलजेपी (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान को मनाने में लगे हैं। बीते दो दिनों में यह चौथी मुलाकात है, जिससे साफ है कि सीट शेयरिंग को लेकर NDA के अंदर मतभेद गहराए हुए हैं।
सीट बंटवारे को लेकर NDA में मंथन जारी है। गठबंधन में सीट बंटवारे के मुद्दे पर अंतिम सहमति बनाने की कोशिश में बीजेपी जुटी है। इसी कड़ी में लोजपा(R) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान और हम के प्रमुख जीतन राम मांझी को मनाने की कोशिश जारी है।
दिल्ली में एकबार फिर केंद्रीय राज्य मंत्री नित्यानंद राय (Chirag) चिराग पासवान से मिलने पहुंचे हैं। 2 दिन में वो चौथी बार चिराग के आवास पहुंचे हैं, दोनों की ये तीसरी मुलाकात है।
कल गुरुवार देर रात बीजेपी के बिहार प्रदेश चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान खुद चिराग पासवान के घर उनसे मिलने पहुंचे। इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री नित्यानंद राय भी साथ में मौजूद रहे।
चिराग पासवान से मुलाकात करने नित्यानंद राय दो बार उनके घर पहुंचे
इससे पहले गुरुवार सुबह चिराग पासवान से मुलाकात करने नित्यानंद राय दो बार उनके घर पहुंचे थे। मुलाकात के बाद दोनों प्रमुख नेताओं ने मीडिया से बातचीत भी की। इस दौरान नित्यानंद ने कहा था- ऑल इज वेल। वहीं चिराग ने भी दबी जुबान में भरी हामी भरते हुए कहा था- जल्द बताएंगे।
सम्राट चौधरी के भाई रोहित चौधरी ने मुंगेर के तारापुर से चुनाव लड़ने की बात कही है। उन्हें जदयू से टिकट मिल सकता है। वहीं बीजेपी के सीनियर और अल्पसंख्यक लीडर सैयद शाहनवाज हुसैन किशनगंज के कोचाधामन से चुनाव लड़ सकते हैं।
अन्य पढ़ें: तेजस्वी की नौकरी योजना पर मांझी का तंज, कहा, ‘अब चांद-मंगल पर भी देंगे फार्महाउस’
इस सबके बीच, बीजेपी चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान पटना में हैं, वो होटल में पार्टी नेताओं से बात कर रहे हैं। साथ ही गठबंधन के दलों से भी सीट शेयरिंग पर बात होगी।
हालांकि बीजेपी की ओर से बार-बार यही कहा जा रहा है कि गठबंधन मजबूत है। जल्द फैसला हो जाएगा। बताया जा रहा है कि 13 अक्टूबर NDA प्रत्याशियों की पहली लिस्ट आ सकती है।
जदयू 105 सीटों पर लड़ेगी, छह का टिकट कटेगा
6 सिटिंग विधायकों के टिकट कटेंगे। टिकट कटने की डर से दो विधायक पहले ही राजद में जा चुके हैं। पार्टी को चिराग पासवान, जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा के नॉर्मल होने का इंतजार है।
जदयू ने इसका जिम्मा भाजपा को दिया है। इसके बाद जदयू उससे बात करेगी। गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में हुई वरीय नेताओं की बैठक में उम्मीदवारी पर चर्चा हुई। दावेदारों की जीत की संभावना को आंका गया।
जिन विधायकों के टिकट कटने की बात है, उनमें अधिकतर की चीजें पार्टी लाइन के खिलाफ मानी गई है। पिछली बार जदयू को 115 सीटें मिली थीं। उसने इसमें से 7 सीटें ‘हम’’ को दी थी।
चिराग पासवान कौन हैं?
रामविलास पासवान (जन्म 31 अक्टूबर 1982) एक भारतीय राजनीतिज्ञ और पूर्व अभिनेता हैं, जो जून 2024 से 19वें खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री , 2021 से लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के पहले अध्यक्ष, 2019 से 2021 तक लोक जनशक्ति पार्टी के दूसरे अध्यक्ष और 2024 से हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र से लोकसभा के सांसद हैं।
चिराग पासवान वर्तमान में अभी क्या है?
वे भारत के बिहार राज्य के हाजीपुर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र से सांसद और मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं । उनके पिता रामविलास पासवान भी भारत के एक प्रसिद्ध राजनेता थे। चिराग कुमार पासवान वर्तमान मोदी 3.0 कैबिनेट में कैबिनेट मंत्री हैं। इन्होंने 9 जून 2024 को खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री के रूप मे शपथ ली ।
अन्य पढ़ें: