Assam- असम चुनाव में कांग्रेस–एआईयूडीएफ गठबंधन नहीं- गोगोई

By Anuj Kumar | Updated: January 19, 2026 • 2:42 PM

डीब्रूगढ़,। कांग्रेस की असम इकाई के अध्यक्ष गौरव गोगोई (Gaurav Gogoi) ने कहा है कि पार्टी राज्य में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए एआईयूडीएफ के साथ गठबंधन नहीं करेगी।

एआईयूडीएफ के साथ गठबंधन की संभावना खारिज

गोगोई ने हाजो-सुआलकुची निर्वाचन क्षेत्र के कई स्थानों पर सभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में एआईयूडीएफ की पूर्ण विफलता के बाद 2026 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के साथ गठबंधन कर चुनावी बाधा को पार करने की उसकी सोच पूरी तरह गलत है।

अन्य विपक्षी दलों से गठबंधन की तैयारी

बता दें कि कांग्रेस 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए किए गए गठबंधन की तर्ज पर कई अन्य विपक्षी दलों के साथ गठबंधन बनाने पर काम कर रही है और इससे बदरुद्दीन अजमल के नेतृत्व वाले एआईयूडीएफ (AIUDF) को बाहर रखा गया है।

‘बोर (ग्रेटर) असम’ के निर्माण की अपील

उन्होंने ‘बोर (Greator) असम’ के निर्माण के लिए जनता से समर्थन की अपील की और सीएम हिमंत विसवा सरमा को राज्य का ‘सबसे बेईमान’ मुख्यमंत्री बताया।

सीएम सरमा पर वादाखिलाफी और भ्रष्टाचार के आरोप

गोगोई ने दावा किया कि राज्य के छह समुदायों को अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने जैसे वादे पूरे न करना यह साबित करता है कि सीएम सरमा एक ‘बेईमान’ मुख्यमंत्री हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि हिमंत सरमा ने अपनी पत्नी और बेटे के नाम पर अपार संपत्ति जमा कर रखी है।

सत्ता में आने पर अवैध संपत्ति जब्त करने का दावा

कांग्रेस नेता ने कहा कि उनकी पार्टी के सत्ता में आने पर हिमंत सरमा द्वारा अवैध रूप से अर्जित सभी संपत्तियों को जब्त किया जाएगा।

बीजेपी पर समाज को बांटने का आरोप

उन्होंने बीजेपी पर धर्म, भाषा, जातीयता और समुदाय के नाम पर समाज को बांटने का आरोप लगाया। गोगोई ने जोर देकर कहा कि ऐसी विभाजनकारी राजनीति केवल व्यक्तिगत हितों की पूर्ति करती है, विकास की नहीं।

शांति-सद्भाव और गरीबों की सेवा का वादा

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ‘शांति एवं सद्भाव का पुनर्निर्माण करेगी और गरीबों की सेवा उसी तरह करेगी जैसे पूर्व सीएम तरुण गोगोई ने की थी।

Read Also : UAE- आज भारत आएंगे यूएई राष्ट्रपति नाहयान, रणनीतिक समझौतों पर फोकस

भूपेन बोरा का बीजेपी पर हमला

राज्य इकाई के पूर्व अध्यक्ष भूपेन कुमार बोरा ने भी बीजेपी पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि बीजेपी उन वादों को पूरा करने में ‘विफल’ रही है, जिनके आधार पर वह सत्ता में आई थी।

Read More :

# AIUDFNews #BJP news #Congress news #Election news #Gaurav Gogoi News #Greator News #Himant Biswa News #Party News