Latest Hindi News : पहले चरण की 121 सीटों पर आज से नामांकन शुरू, मतदाता सूची हुई फाइनल

By Anuj Kumar | Updated: October 10, 2025 • 10:26 AM

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की तैयारी तेज हो गई है। निर्वाचन आयोग (Election Commission) ने पहले चरण के मतदाताओं का डाटा फाइनल (Data Final) कर दिया है। अब इन क्षेत्रों में कोई नया व्यक्ति मतदाता सूची में नाम नहीं जुड़वा सकेगा। पहले चरण में 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर 6 नवंबर को मतदान होना है।

10 अक्टूबर से शुरू हुआ नामांकन

पहले चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुक्रवार (10 अक्टूबर) से शुरू हो गई है। उम्मीदवार 17 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल कर सकेंगे। इसके बाद 18 अक्टूबर (शनिवार) को नामांकन पत्रों की जांच होगी, जबकि 20 अक्टूबर (सोमवार) तक नामांकन वापस लिया जा सकेगा।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) विनोद सिंह गुंजियाल ने बताया कि नामांकन की अंतिम तिथि से दस दिन पहले तक ही मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की अनुमति होती है। इसलिए अब नए मतदाता जुड़ने की प्रक्रिया बंद कर दी गई है।

पहले चरण में 18 जिलों में मतदान

पहले चरण में जिन 18 जिलों में मतदान होगा, उनमें शामिल हैं — बक्सर, भोजपुर, पटना, नालंदा, बेगूसराय, मुजफ्फरपुर, खगड़िया, मुंगेर, दरभंगा, समस्तीपुर, सिवान, वैशाली, गोपालगंज, शेखपुरा, सारण, मधेपुरा, सहरसा और लखीसराय।

प्रमुख विधानसभा क्षेत्र

नीचे पहले चरण के प्रमुख विधानसभा क्षेत्रों की सूची दी गई है:

6 नवंबर को होगा मतदान

पहले चरण का मतदान 6 नवंबर (गुरुवार) को होगा। इसके बाद चरणबद्ध तरीके से अन्य जिलों में चुनाव संपन्न कराए जाएंगे। आयोग का कहना है कि सभी चरणों में पारदर्शिता और सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होगी।

Read More :

# Buxar news # CEO News # Gopalganj News # Munger News # Patna news # Saran News #Breaking News in Hindi #Data Final News #Election Commission news #Hindi News #Latest news Bihar Elections 2025