Bihar : मकान मालिक ही नहीं रेंटर को भी मिलेगा 125 यूनिट मुफ्त बिजली

By Anuj Kumar | Updated: July 26, 2025 • 12:55 PM

बिहार में 125 यूनिट फ्री बिजली सिर्फ मकान मालिकों (Landlords) को ही नहीं किराएदारों (Tenants) को भी मिलेगा। बिजली कंपनी की ओर से इसको लेकर निर्देश दे दिया गया है। जो उपभोक्ता किराएदार हैं और वे इसका लाभ लेना चाहते हैं तो पढ़िए उनको क्या करना होगा?

बिहार में 125 यूनिट वाली मुफ्त बिजली का लाभ मकान मालिक को ही नहीं, बल्कि किराएदारों को भी मिलेगा। इसके लिए उन्हें कुछ जरुरी काम करने होंगे। इसके बाद वे इसका लाभ ले सकते हैं। बिहार सरकार की ओर से 125 यूनिट बिजली देने की घोषणा के बाद से पटना शहर में रहने वाले किरायेदार 125 यूनिट वाली मुफ्त बिजली योजना लाभ के लिए किराएदार भी बिजली ऑफिस पहुंच रहे हैं। चलिए आपको बताते हैं कि आप किराएदार हैं तो कैसे ले सकते हैं

क्या करना होगा?

बिहार सरकार की ओर से 125 यूनिट बिजली (125 units of Electricity) का लाभ लेने के लिए किराएदारों को अपने मकान मालिक से एक एग्रीमेंट कराना होगा। उस एग्रीमेंट कॉपी के आधार पर किराएदारों को नया बिजली कनेक्शन मिल जाएगा। किराएदारों का अपना मीटर होगा। इसके बाद मुफ्त बिजली का लाभ किराएदार भी उठा सकेंगे। किराएदारों की ओर से इसको लेकर प्रतिदिन हो रही पूछताछ के बाद बिजली कंपनी ने यह निर्देश जारी किया।

किसे मिलेगी फ्री में बिजली

राज्य में घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं की संख्या 1 करोड़ 86 लाख 60 हजार है। इनमें 125 यूनिट तक बिजली की मासिक खपत करने वाले उपभोक्ताओं की संख्या एक करोड़ 67 लाख 94 हजार है, जो कुल घरेलू उपभोक्ताओं का 90 प्रतिशत है। इन उपभोक्ताओं को अब बिजली का बिल नहीं देना पड़ेगा। इससे अधिक यानी 125 यूनिट से अधिक बिजली की खपत करने पर बिजली पर पहले से लागू टैरिफ के हिसाब से बिजली का बिल देना होगा।

कब से मिलेगा लाभ

125 यूनिट फ्री बिजली का लाभ जुलाई महीने से ही मिलना शुरू हो जाएगा। जुलाई महीने में जो उपभोक्ता जितनी यूनिट बिजली की खपत किए होंगे उसमें से 125 यूनिट की राशि घटा दी जाएगी। यह राशि उसके बिजली मीटर वाले खाते में रहेगी। वहीं, 125 यूनिट की खपत के बाद जितनी बिजली का उपभोग होगा उस पर पूर्व की तरह सब्सिडी की राशि के साथ बिजली का बिल बनेगा


बिहार में बिजली कौन सी कंपनी देती है?

बिहार में बिजली वितरण का काम दो प्रमुख कंपनियां करती हैं: नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (NBPDCL) और साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (SBPDCL). NBPDCL उत्तरी बिहार में बिजली सप्लाई करती है, जबकि SBPDCL दक्षिणी बिहार में. ये दोनों कंपनियां बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड (BSPHCL) के अंतर्गत आती हैं. 

बिहार में बिजली प्राइवेट है या सरकारी?

बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड (बीएसपीएचसीएल), पूर्व में बिहार राज्य विद्युत बोर्ड (बीएसईबी) भारत में बिहार राज्य के भीतर संचालित एक राज्य के स्वामित्व वाली विद्युत विनियमन बोर्ड है।

Read more : Bihar : संजीव मुखिया समेत चार लोगों पर EOU ने की कार्रवाई

# Beaking news in hindi # Hindi news #Bihar Government news #Bihar News #Electric bill news #Landlords news #Latest news #Tenants news