National: अब बिहार में बीड़ी पर जंग , कांग्रेस ने कहा तो बीजेपी ने जताया विरोध

By Vinay | Updated: September 5, 2025 • 11:45 AM

जीएसटी में बीड़ी पर 18% जीएसटी लगा ने पर कांग्रेस ने ट्वीट कर सरकार को आइना दिखाया है। केरल कांग्रेस ने एक X पर एक चार्ट दिखाते हुए लिखा की बीड़ी और बिहार दोनों B से शुरू होते हैं.

बता दे कि बीते दिनों जीएसटी में सुधार को लेकर बड़े कदम उठाए गए हैं। हाल ही में बीड़ी प्रत्यक्ष कर घटाया गया इसे लेकर कांग्रेस ने तीखी आलोचना की है। बिहार में तंबाकू और बीड़ी का प्रयोग खूब होता है. एवं तंबाकू और बीड़ी लोगों के लिए काफी घातक भी है लेकिन इस पर टैक्स घटाया गया है और सिगरेट पर टैक्स 40% रखा गया है

केरल कांग्रेस की तरफ से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक चार्ट दिखाया गया इसमें सिगरेट, तंबाकू उत्पादों और बीड़ी पर जीएसटी की तुलना की गई है। बताया गया की तम्बाकू पर जीएसटी मौजूदा 28% से बढ़कर 40% कर दिया गया है और सिगरेट सिगार पर भी इसी तरीके से टैक्स बढ़ाया गया लेकिन बीड़ी पर जीएसटी कम कर दिया गया है। बीड़ी पर पहले 28% जीएसटी था जिससे घटा कर 18 परसेंट कर दिया गया है।

इस पूरे मामले पर भाजपा ने विरोध जताया है, और शहजाद पूनावाला ने ट्वीट करके कहा है कि बीड़ी का बिहार से तुलना बिहारी जनता का अपमान है

हाला की यह पूरी घटना तम्बाकू उत्पादों को हतोत्साहित करने के सरकार के फैसले से जुड़ा है। जहां कांग्रेस का कहना है कि, सरकार को लोगो के स्वास्थ्य को ध्यान में रखना चाहिए। चूँकि बीड़ी गरीब जनता का ‘सिगरेट’ होता है लेकिन अधिक धूम्रपान कैंसर का कारण बनता है। लेकिन जिस तरीके से बीड़ी पर टैक्स घटाया गया है उससे लगता है की सरकार गरीबो को कैंसर से मारना चाहती है।
बता दे की बीड़ी बिहार सहित उत्तर भारत में उपयोग जहाँ धूम्रपान के लिए होता है वहीँ बीड़ी एक स्थानीय उद्योग के लिए भी एक महत्वपूर्ण साधन है , जिससे स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर सामने आते है। gst घटने के साथ बीड़ी उद्योग को बढ़ावा तो मिलेगा पर मांग के साथ आपूर्ति भी बढ़ेगी जिसके साथ जिससे बाजार बढ़ने के आसार है लेकिन इसके साथ साँस एवं कैंसर रोगियो के भी बढ़ने के संभावनाएं भी है।

bidi Bihar bihar election 2025 bjp breaking news congress GST On BIDI Hindi News letest news