Latest Hindi News : अब वेटिंग टिकट पर ट्रेन यात्रा पूरी तरह प्रतिबंधित

By Anuj Kumar | Updated: November 8, 2025 • 10:25 AM

नई दिल्ली। अगर एक पीएनआर (PNR) में छह लोगों का टिकट बुक हो और उसमें केवल एक का ही कंफर्म हो तो बचे हुए यात्रियों के लिए क्या नियम है? क्या वे कंफर्म टिकट वाले यात्री के साथ जा सकते हैं या उन्हें दूसरे कोच में जाना होगा या फिर जाने के लिए अधिकृत नहीं है।

एक पीएनआर में छह लोगों का टिकट संभव

रेलवे के नियम के अनुसार एक पीएनआर में अधिकतम छह यात्रियों का टिकट बुक किया जा सकता है। अगर इससे अधिक लोगों का टिकट बनवाना है तो दो बार बुकिंग करनी होगी

एक कंफर्म टिकट पर बाकी यात्रियों की स्थिति

अगर एक पीएनआर में केवल एक यात्री का टिकट कंफर्म (Ticket Confirm) है और बाकी यात्रियों का वेटिंग है, तो सभी लोग सफर कर सकते हैं। लेकिन इस दौरान यह ध्यान रखना होगा कि किसी को असुविधा न हो, क्योंकि सभी को एक ही बर्थ पर एडजस्ट करना होगा। आमतौर पर ऐसा बहुत कम होता है कि छह में से सिर्फ एक का टिकट कंफर्म हो।

विंडो टिकट और ई-टिकट में बड़ा फर्क

अगर आपका टिकट विंडो से बुक है और सभी यात्रियों का टिकट वेटिंग में है, तो आप रिजर्व कोच (Reserve coach) में यात्रा नहीं कर सकते। ऐसे में टिकट कैंसिल कराना ही बेहतर विकल्प है।
वहीं अगर टिकट ई-टिकट के रूप में बुक है और पीएनआर में एक भी टिकट कंफर्म नहीं हुआ है, तो वह स्वतः निरस्त हो जाता है।

वेटिंग टिकट की संख्या पर रोक

रेलवे बोर्ड के अनुसार, पहले हर साल करीब 16 करोड़ वेटिंग टिकट बुक होते थे, लेकिन अब यह संख्या घट रही है। कारण यह है कि अब ट्रेनों की कुल क्षमता के केवल 25% तक ही वेटिंग टिकट जारी किए जाते हैं

वेटिंग टिकट पर कितना पैसा कटता है?

अगर कोई ट्रेन छूटने से 4 घंटे पहले टिकट कैंसिल करता है, तो उसे पूरा रिफंड नहीं मिलेगा। रेलवे के नियमों के मुताबिक, अगर कोई चार्ट बनने से पहले वेटिंग टिकट कैंसिल करता है, तो 60 रुपये + GST काटकर बाकी पैसा वापस कर दिया जाता है।

क्या ऑनलाइन वेटिंग टिकट वैध है?

केवल कन्फर्म/आरएसी/आंशिक रूप से कन्फर्म ई-टिकट ही यात्रा के लिए मान्य है । यदि चार्ट तैयार होने के बाद भी ई-टिकट पूरी तरह प्रतीक्षा सूची में रहता है, तो वह यात्रा के लिए अमान्य है और बुकिंग राशि टिकट बुकिंग के भुगतान हेतु उपयोग किए गए खाते में वापस कर दी जाएगी।

Read More :

# Railway news #Breaking News in Hindi #Hindi News #Latest news #PNR News #Reserve Coach News #Ticket Confirm News #Window Ticket News