Latest News-MP : किडनी फेल से डेढ़ साल की धानी की मौत

By Surekha Bhosle | Updated: October 7, 2025 • 11:16 AM

आंकड़ा पहुँचा 15 पर

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में किडनी फेल (Kidney failure) से एक और बच्ची की मौत के बाद आंकड़ा 15 के पार हो गया है. वहीं, इस मामले में आरोपी डॉक्टर प्रवीण सोनी की गिरफ्तारी के खिलाफ IMA ने राज्यभर में हड़ताल की चेतावनी दी है।

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा (Chhindwara) जिले में किडनी फेल होने से एक और बच्ची की मौत हो गई है और अब छिंदवाड़ा जिले में यह आंकड़ा बढ़कर 15 हो गया है. दरअसल, छिंदवाड़ा के तामिया की रहने वाली डेढ़ साल की धानी डेहरिया की मौत हो गई. अब इस मामले में डॉक्टर प्रवीण सोनी की गिरफ्तारी के खिलाफ IMA ने मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने जल्द डॉक्टर प्रवीण की रिहाई नहीं करने पर प्रशासन को अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतवानी दी है

छिंदवाड़ा में किडनी फेल मामले में 15वीं मौत हो गई. छिंदवाड़ा के तामिया इलाके की रहने वाली डेढ़ साल की धानी डेहरिया विगत 26 सितंबर से नागपुर के मेडिकल हॉस्पिटल में भर्ती थी. इसका इलाज भी किडनी फेलियर मामले में आरोपी बनाए गए डॉक्टर प्रवीण सोनी ने ही किया था. बीती देर रात किडनी फेल होने से धानी की मौत हो गई. छिंदवाड़ा जिले में कोल्ड्रिफ सिरप का सेवन करने के बाद किडनी फेल होने से अब तक 15 मासूमों की मौत हो चुकी हैं।

इस मामले में परासिया के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर प्रवीण सोनी के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेजने के विरोध में आईएमए की परासिया तहसील इकाई और जिला इकाई के बाद अब आईएमए की प्रदेश इकाई ने भी अपने सुर बुलंद कर दिए हैं. उन्होंने आरोपी बनाए गए डॉक्टर प्रवीण सोनी की तत्काल रिहाई नहीं करने पर बुधवार से इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी भी दे दी है।

IMA प्रदेश अध्यक्ष ने छिंदवाड़ा में की बैठक

सोमवार को आईएमए प्रदेश अध्यक्ष सहित कई पदाधिकारी छिंदवाड़ा पहुंचे और जिला अस्पताल में सरकारी और प्राइवेट डॉक्टरों के साथ आईडीए के सदस्यों के साथ बैठक करते हुए आगामी आंदोलन की रूपरेखा बनाई. जानकारी देते हुए आईएमए के प्रदेश अध्यक्ष बी एम शरणागत ने बताया कि इस पूरे प्रकरण में आनन-फानन में प्रशासन ने एक डॉक्टर को आरोपी बनाया गया है. वह बिल्कुल भी न्याय संगत नहीं है।

डॉक्टर की गिरफ्तारी पर उठे सवाल

सुप्रीम कोर्ट के भी स्पष्ट आदेश है कि इस प्रकार के मामलों में आधी रात को डॉक्टर को गिरफ्तार नहीं किया जा सकता है. इसके बावजूद बिना किसी सबूत और बिना तथ्य के डॉक्टर को न सिर्फ आरोपी बनाया गया बल्कि आधी रात को गिरफ्तार भी कर लिया गया. दवा में कोई भी खराबी होती है, तो इसकी जिम्मेदारी दवा बनाने वाली कंपनी, केंद्रीय और स्टेट की ड्रग कंट्रोलर बॉडी और ड्रग इंस्पेक्टर की होती है. इन सभी को आरोपी न बनाते हुए केवल एक डॉक्टर को आरोपी बना दिया गया।

IMA ने दी हड़ताल की धमकी

जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. हमारी प्रशासन से मांग है कि हमारे डॉक्टर को तत्काल रिहा किया जाए. अगर हमारी मांगे नहीं मानी जाती है, तो मंगलवार को सभी डॉक्टर विरोध स्वरूप काली पट्टी बांधकर काम करेंगे और ठीक 24 घंटे के बाद बुधवार से इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर सभी प्रकार की चिकित्सीय सेवाओं को बंद कर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे।

अन्य पढ़ें: कफ सिरप से 11 बच्चों की मौत, डॉक्टर गिरफ्तार, पुलिस की बड़ी कार्रवाई

यह आंदोलन छिंदवाड़ा सहित पूरे प्रदेश और आगामी समय में पूरे भारतवर्ष में किया जाएगा. मंगलवार को हम सभी आईएमए के सदस्य छिंदवाड़ा जिले के कलेक्टर और एसपी से मिलकर उन्हें नोटिस देंगे और 24 घंटे का समय देते हुए काली पट्टी बांधकर काम करेंगे. इसके साथ ही आईएमए के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आवश्यकता पड़ेगी तो न्यायालय के सामने भी हम अपना पक्ष रखेंगे।

किडनी फेल होने का सबसे बड़ा कारण क्या है?

गुर्दे की विफलता के सबसे आम कारण क्या हैं? मधुमेह और उच्च रक्तचाप क्रोनिक किडनी रोग और किडनी फेल्योर के सबसे आम कारण हैं। अनियंत्रित मधुमेह उच्च रक्त शर्करा स्तर (हाइपरग्लाइसीमिया) का कारण बन सकता है। लगातार उच्च रक्त शर्करा आपके गुर्दे के साथ-साथ अन्य अंगों को भी नुकसान पहुँचा सकता है।

किडनी खराब होने पर कितने दिन में मर जाती है?

यदि आपके गुर्दे खराब हो जाएं तो आप कितने समय तक जीवित रह सकते हैं? बिना किसी चिकित्सीय उपचार के, गुर्दे की विफलता के बाद जीवन प्रत्याशा केवल कुछ सप्ताह ही रह जाती है। हालाँकि किडनी फेल्योर को ठीक करने का कोई तरीका नहीं है, लेकिन डायलिसिस या किडनी ट्रांसप्लांट के रूप में इलाज आपको लंबी उम्र जीने में मदद कर सकता है।

अन्य पढ़ें:

#BreakingNews #ChhindwaraTragedy #HindiNews #IMAProtest #JusticeForVictims #KidneyFailureCrisis #LatestNews #MedicalNegligence