बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में बड़ा (IED) ब्लास्ट हो गया। इस हादसे में जिला रिजर्व गार्ड (DRG) के एक जवान बलिदान हो गया और तीन जवान घायल हैं। स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, यह IED नक्सलियों ने प्लांट की थी, जिसके कारण इलाके में धमाका हुआ। ब्लास्ट की जानकारी देते हुए एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह धमाका आज सुबह इंद्रावती नेशनल पार्क के पास देखने को मिला।
कैसे हुआ ब्लास्ट?
अधिकारी के अनुसार, DRG और राज्य पुलिस की एक टीम ने मिलकर रविवार को नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाया था। इसी दौरान नक्सलियों ने रास्ते में इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाईस (IED) प्लांट किया था। जब सुरक्षाबलों की टीम मौके पर पहुंची, तो तेज बम धमाका हुआ, जिसमें जवान बलिदान हो गया।
पुलिस के अनुसार, DRG के जवान दिनेश नाग ने ब्लास्ट में अपनी जान गंवा दी और तीन जवानों को गंभीर चोटें आईं हैं। घायल जवानों को जरूरी इलाज देने के बाद जंगल से बाहर ले जाया जा रहा है। ब्लास्ट के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है।
घायल जवानों की स्थिति खतरे से बाहर
अधिकारियों ने बताया कि रविवार को जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के दल को माओवादी विरोधी अभियान पर रवाना किया गया था. अभियान के दौरान सोमवार सुबह बारूदी सुरंग में विस्फोट होने से पुलिसकर्मी दिनेश नाग की मौत हो गई. घायल जवानों की स्थिति खतरे से बाहर है. प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर उपचार देने की व्यवस्था की जा रही है.
प्रेशर आईईडी के धमाके पिछले सप्ताह भी हुए थे
पिछले सप्ताह भी बीजापुर जिले में माओवादियों द्वारा लगाए गए प्रेशर आईईडी के धमाके में डीआरजी का एक अधिकारी घायल हो गए थे. यह घटना गुरुवार (14 अगस्त) दोपहर इंद्रावती क्षेत्र के जंगल में भैरमगढ़ थाने की सीमा के भीतर हुई थी. इस वक्त राज्य पुलिस की दो इकाइयों (डीआरजी और स्पेशल टास्क फोर्स) की संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली हुई थी.
Read more : Bihar : वोट अधिकार यात्रा से पहले बोले लालू… संविधान मिटने नहीं देंगे