Operation Sindoor : दुनिया को ऑपरेशन सिंदूर से भारत की शक्ति व सामर्थ्य का अहसासः योगी

By Ajay Kumar Shukla | Updated: August 2, 2025 • 1:44 PM

वाराणसी। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा कि दुनिया ने ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से भारत की शक्ति व सामर्थ्य का अहसास किया है। नया भारत पहलगाम (Pahalgam) के अपराधियों को मिट्टी में मिलाकर और दुश्मन के घर में घुसकर उसका खात्मा करने का माद्दा रखता है। सीएम ने कहा कि पीएम मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय राजनेता हैं। पिछले 11 वर्ष में चार दर्जन से अधिक देशों ने उन्हें अपना सर्वोच्च नागरिक सम्मान समर्पित किया है।

योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में जनसभा को संबोधित किया

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में ग्रामसभा-बनौली (कालिका धाम), सेवापुरी में आयोजित लोकार्पण/शिलान्यास समारोह को संबोधित किया। सीएम ने ऑपरेशन सिंदूर के उपरांत पावन श्रावण मास में देवाधिदेव महादेव के धाम और अपने संसदीय क्षेत्र काशी में आने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत-अभिनंदन किया

प्रधानमंत्री अपने क्षेत्र में 51वीं बार हुए उपस्थित

सीएम योगी ने कहा कि सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री संसद में इस अविनाशी काशी का प्रतिनिधित्व करते हैं। प्रधानमंत्री जी कहते हैं कि काशी की आत्मा सनातन और आत्मीयता वैश्विक है। काशी 11 वर्ष में नूतन व पुरातन के साथ आध्यात्मिकता व आधुनिकता के नए संगम के रूप में दुनिया के लिए आकर्षण का केंद्र बनी है। यह पहली बार हो रहा होगा, जब कोई प्रधानमंत्री अपने क्षेत्र में 51वीं बार उपस्थित हुए होंगे।

वाराणसी के लिए स्वीकृत हुईं 51 हजार करोड़ की परियोजनाएं

सीएम योगी ने बताया कि इन वर्षों में वाराणसी के लिए 51 हजार करोड़ की परियोजनाएं स्वीकृत हुईं। इनमें से 34 हजार करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण पीएम के करकमलों से हो गया है, जो समग्र विकास की नई अवधारणा के साथ काशी को पहचान दिला रहे हैं। 16 हजार करोड़ से अधिक की परियोजनाएं प्रगति के अलग-अलग चरणों में हैं। इस बार भी प्रधानमंत्री 2200 करोड़ की परियोजनाओं का उपहार अपनी काशी को दे रहे हैं। यह परियोजनाएं कनेक्टिविटी, जलापूर्ति, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल प्रतिस्पर्धा-गतिविधि, सांस्कृतिक पुनरोत्थान के लिए है।

दिव्यांगजनों को हर क्षेत्र में आगे बढ़ने का प्राप्त हो रहा अवसर

सीएम योगी ने कहा कि सक्षम भारत की कल्पना को साकार करने में दिव्यांगजनों का भी बड़ा योगदान है। दिव्यांग प्रधानमंत्री जी द्वारा दिया गया शब्द है। इस आत्मीयता के माध्यम से दिव्यांगजनों के जीवन में आशा और उत्साह का संचार होने के साथ ही उन्हें जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ने का अवसर प्राप्त हो रहा है। पीएम के कर कमलों से यहां हजारों दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरण का भी कार्यक्रम किया जा रहा है।

ऑपरेशन सिंदूर के पीछे की कहानी क्या है?

22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए खूनी आतंकवादी हमले में 26 पर्यटक—जिनमें कई नवविवाहिता थीं—को निशाना बनाया गया। आतंकियों ने पुरुष पर्यटकों की हत्या उन महिलाओं के सामने की, जिससे महिलाओं का “सुहाग” यानी सिंदूर उजड़ गया।

ऑपरेशन सिंदूर का नाम किसने दिया?

इस अभियान का नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं चयन किया था।

ऑपरेशन सिंदूर में भारत को कितना नुकसान हुआ था?

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संसदीय सत्र में स्पष्ट किया कि भारतीय सैन्य संपत्तियों की कोई हानि नहीं हुई थी।

Read also: V. Srihari: लेफ्टिनेंट जनरल वी. श्रीहरि ने जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) का पदभार ग्रहण किया

#Breaking News in Hindi #CM Yogi Adityanath #Hindi News Paper #NewIndia #PMNarendra Modi latestnews OpreationSindoor Pahalgam Attack