Pahalgam : PoK का वह जंगल मंगल टेरर कैंप

By Surekha Bhosle | Updated: May 3, 2025 • 1:39 PM

जहां रची पहलगाम अटैक की साजिश! सैटेलाइट ने खोला ‘लश्कर का राज’

हमला स्थल: बैसारन घाटी, पहलगाम

22 अप्रैल 2025 को जम्मू और कश्मीर के पहलगाम स्थित बैसारन घाटी में आतंकवादियों ने पर्यटकों पर हमला किया, जम्मू जिसमें 26 लोगों की मौत हुई और 20 से अधिक घायल हुए। यह हमला लश्कर-ए-तैयबा और उसके सहयोगी समूह ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (TRF) द्वारा किया गया था। हमलावरों ने AK-47 और M4 कार्बाइन से हमला किया, और कई पर्यटकों को धर्म पूछकर निशाना बनाया ।

हमले के बाद, भारतीय खुफिया एजेंसियों ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में स्थित आतंकवादी शिविरों की सैटेलाइट तस्वीरें प्राप्त कीं। इन तस्वीरों में घने जंगलों में छिपे हुए ये शिविर स्पष्ट रूप से दिख रहे हैं, जो आतंकवादियों के प्रशिक्षण और लॉन्च पैड के रूप में उपयोग किए जाते हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि इन शिविरों से आतंकवादी भारतीय सीमा में घुसपैठ करते हैं और हमले करते हैं।

पहलगाम अटैक के बाद पाकिस्तान

में खौफ का माहौल है. भारत के हमले के डर से उसकी सिट्टी-पिट्टी गुम है. अभी भारत पहलगाम अटैक में पाकिस्तान को रंगे हाथों पकड़ने में लगा है।

पहलगाम आतंकी हमले के सबूत जुटाए जा रहे हैं. पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर यानी POK के अत्तर शीशा इलाके में मौजूद है. इसे ‘जंगल मंगल टेरर ट्रेनिंग कैंप’ कहा जाता है. यहीं पर आतंकियों को हथियार चलाने से लेकर हमला प्लान करने तक की पूरी ट्रेनिंग दी जाती है. सूत्रों की मानें तो पहलगाम हमले की साजिश भी यहीं रची गई थी।

सूत्रों के मुताबिक, लश्कर के जंगल-मंगल ट्रेनिंग कैंप में एक मस्जिद, लिविंग एरिया, हथियार प्रैक्टिस ग्राउंड, गेस्ट मीटिंग हॉल और मिलिट्री एस्टेब्लिशमेंट बिल्डिंग भी है. इस कैंप में RPG7, LMG, UBJL और पिस्टल चलाने की ट्रेनिंग दी जाती है. मस्जिद में लश्कर के हार्डकोर कमांडर और कई बार हाफिज सईद भी आता है।

फागला बीआर नाम की जगह पर आईएसआई और पाकिस्तानी सेना के बड़े अफसर आतंकी मीटिंग्स करते हैं. यह जंगल मंगल आतंकी ट्रेनिंग कैंप अत्तर शीशा में मौजूद है. अत्तर शीशा पाकिस्तान के खैबर पख़्तूनख़्वा प्रांत के मनसेहरा जिले का कस्बा है, जहां लश्कर के आतंकी ट्रेंड किये जाते हैं और फिर उन्हें लांच पेड पर तैनात किया जाता है।

कैसे और कहां ऑपरेट होता है यह जंगल मगंल आतंकी कैंप

POJK में मौजूद इस जंगल मंगल आतंकी ट्रेनिंग कैम्प में मौजूद एक लोकेशन है. नाम है फगला BR. यहां आतंकियों की गेस्ट मीट होती है और पाक ISI के बड़े कमांडर्स मीटिंग करते हैं. कई बार को खुद लश्कर चीफ हाफिज सईद आता है. सैटेलाइट कोऑर्डिनेट्स से इस ट्रेनिंग कैम्प के पूरे इलाके को लोकेट किया गया है।

उसके पास ही फॉरेन टेरेरिस्ट की हलचल होती है और यहीं से वो जंगल मंगल कैंप में जॉइन करते हैं. यह ट्रेनिंग कैंप वह इलाका है, जहां फॉरेन टेररिस्ट और लोकल टेररिस्ट हथियार चलाने, हैंड ग्रेनेड चलाने, स्मॉल पिस्टल चलाने और फिजिकल ट्रेनिंग लेते हैं।

Read more:Pahalgam Attack के बाद हाफिज सईद का नया ठिकाना सम्मुख आया

#Pahalgam Breaking News In Hindi Headlines in Hindi Hindi News Hindi News Headlines Hindi News Live Hindi Samachar hindi Vaartha Latest news in Hindi News in Hindi today hindi vaartha news today news ताज़ा ख़बर ब्रेकिंग न्यूज़ हिन्दी समाचार