Latest Hindi News : पप्पू यादव पर आचार संहिता तोड़ने का आरोप, नकद बांटने के मामले में FIR दर्ज

By Anuj Kumar | Updated: October 11, 2025 • 11:18 AM

हाजीपुर । बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की घोषणा के बाद आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है। इसी बीच पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव (Rajesh Ranjan alias Pappu Yadav) पर चुनाव आचार संहिता तोड़ने का आरोप लगा है। इस मामले में सहदेई बुजुर्ग प्रखंड के देसरी थाना में उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। आरोप है कि सांसद ने बाढ़ कटाव पीड़ितों के बीच नकद रुपये बांटकर मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश की।

गनियारी गांव में बांटे गए नकद रुपए

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह प्राथमिकी सहदेई बुजुर्ग प्रखंड के नयागांव पश्चिमी पंचायत के गनियारी गांव में नकद रुपए वितरण के मामले में दर्ज की गई है। शिकायत में कहा गया है कि सांसद पप्पू यादव ने अपने समर्थकों के साथ बाढ़ कटाव से प्रभावित लोगों को तीन से चार हजार रुपये की सहायता राशि बांटी।

सीओ अनुराधा कुमारी ने दर्ज कराई प्राथमिकी

सहदेई बुजुर्ग की सीओ अनुराधा कुमारी (Anuradha Kumari) की ओर से दर्ज कराई गई प्राथमिकी में सांसद पप्पू यादव के अलावा श्याम नंदन राय, पिता भोला राय, निवासी नयागांव पूर्वी पंचायत को भी नामजद किया गया है। साथ ही कुछ अज्ञात व्यक्तियों को भी आरोपित बनाया गया है।

जांच में सामने आई रुपये वितरण की पुष्टि

सीओ की रिपोर्ट के मुताबिक, जब राजस्व कर्मचारी दिवाकर कुमार और अंचल कार्यालय के रंजित कुमार जांच के लिए मौके पर पहुंचे, तो स्थानीय लोगों ने रुपये वितरण की घटना की पुष्टि की। ग्रामीणों ने मौके पर फोटो और वीडियो दिखाए, जिनमें सांसद पप्पू यादव लोगों को नकद देते नजर आ रहे थे।

पुलिस ने शुरू की जांच और कार्रवाई

प्राथमिकी में कहा गया है कि विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) की घोषणा के बाद आचार संहिता प्रभावी है, ऐसे में नकद वितरण सीधे तौर पर इसका उल्लंघन है। सहदेई थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है

बिहार के पप्पू यादव कौन है?

राजेश रंजन (जन्म 24 दिसंबर 1967), जिन्हें पप्पू यादव के नाम से जाना जाता है, बिहार के एक भारतीय राजनीतिज्ञ और पूर्णिया निर्वाचन क्षेत्र से सांसद हैं। वे निर्दलीय (2024), जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) से चुनाव लड़ रहे हैं।

राजेश रंजन ने कहां पढ़ाई की थी?

राजेश रंजन बाल्टीमोर, मैरीलैंड स्थित जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के जीव विज्ञान विभाग में सहायक अनुसंधान वैज्ञानिक हैं। उन्होंने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, भारत से स्नातक की उपाधि, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली से स्नातकोत्तर उपाधि और पीएच.डी. की उपाधि प्राप्त की है।

Read More :

# Hajipur News # Rajesh Ranjan Yadav News # Shyam Nandan Roy News #Anuradha Kumari News #Breaking News in Hindi #Flood news #Hindi News #Latest news Bihar Elections 2025