Ranking- पासपोर्ट रैंकिंग 2026- सिंगापुर सबसे ऊपर, UAE टॉप 5 में शामिल

By Anuj Kumar | Updated: January 25, 2026 • 10:13 AM

नई दिल्ली । पासपोर्ट 2026 की नई रैंकिंग (New Ranking) ने वैश्विक यात्रा और कूटनीति के नए संतुलन को उजागर किया है। इस साल सिंगापुर का पासपोर्ट दुनिया का सबसे शक्तिशाली घोषित किया गया है, जबकि संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने बड़ी छलांग लगाकर टॉप 5 में जगह बनाई है। वहीं भारत भी इस रैंकिंग में ऊपर की ओर बढ़ा है।

सिंगापुर बना सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट

2026 की रैंकिंग के अनुसार सिंगापुर (Singapore) का पासपोर्ट सबसे शक्तिशाली है। सिंगापुर पासपोर्ट धारक 192 देशों में बिना वीजा यात्रा कर सकते हैं। एशिया की बढ़ती ताकत इस सूची में साफ दिखाई दे रही है।

जापान और साउथ कोरिया दूसरे नंबर पर

सिंगापुर के बाद जापान और साउथ कोरिया दूसरे स्थान पर हैं, जिन्हें 188 देशों में वीजा फ्री एंट्री मिलती है।

यूएई ने टॉप 5 में प्रवेश किया

यूरोप के कई देशों के बाद संयुक्त अरब अमीरात ने पिछले दो दशकों में 57 पायदान की बड़ी छलांग लगाई और खुद को टॉप 5 में पहुंचा दिया है। यह यूएई की वैश्विक कूटनीतिक और आर्थिक प्रगति का संकेत माना जा रहा है।

अमेरिका टॉप 10 में लौटा

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पिछले साल गिरावट के बाद अमेरिका इस बार टॉप 10 में लौट आया है। अमेरिकी पासपोर्ट धारक 179 देशों में बिना वीजा यात्रा कर सकते हैं और वह 10वें स्थान पर है।

टॉप 10 में ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और मलेशिया

इस सूची में ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और मलेशिया भी टॉप 10 देशों में शामिल हैं।

सबसे कमजोर पासपोर्ट में अफगानिस्तान सबसे नीचे

दूसरी ओर सबसे कमजोर पासपोर्ट की सूची में अफगानिस्तान सबसे निचले स्थान पर है। अफगान पासपोर्ट धारकों को केवल 24 देशों में बिना वीजा यात्रा की अनुमति है। इसके बाद सीरिया (100वें), इराक (99वें), पाकिस्तान (98वें), यमन और सोमालिया जैसे देश हैं।

सबसे मजबूत और सबसे कमजोर पासपोर्ट में अंतर बढ़ा

रिपोर्ट के अनुसार आज सबसे मजबूत और सबसे कमजोर पासपोर्ट के बीच 168 देशों का अंतर हो गया है। जबकि साल 2006 में यह अंतर केवल 118 देशों था।

पाकिस्तान टॉप 100 में लौट आया

पाकिस्तान इस साल 98वें स्थान पर है और टॉप 100 में वापसी कर गया है। 10 साल में यह पहली बार है कि पाकिस्तान टॉप 100 में शामिल हुआ है। पिछले साल 103 रैंक पर होने के बावजूद पाकिस्तानी पासपोर्ट धारक 33 देशों में वीजा फ्री यात्रा कर सकते थे, जबकि इस साल यह संख्या 31 देशों रह गई है।

Read Also : Republic Day- कर्तव्य पथ पर ऑपरेशन सिंदूर, तीनों सेनाओं की एकजुट ताकत दिखेगी

भारत 80वें स्थान पर, 5 पायदान ऊपर

इस सूची में भारत 80वें स्थान पर है, जो पिछले साल के मुकाबले 5 पायदान ऊपर है। 2025 में भारत 85वें पायदान पर था। भारतीय पासपोर्ट धारकों को अब 55 देशों में वीजा फ्री या वीजा ऑन अराइवल सुविधा मिलती है। यह सुधार भले ही छोटा हो, लेकिन इसे सकारात्मक संकेत माना जा रहा है।

Read More :

# UAE News #Afganistan news #America news #Breaking News in Hindi #Canada News #Hindi News #Japan news #Latest news #New Ranking News #Singapore news