National : दुनियाभर के पासवर्ड हुए लीक, करोड़ों यूज़र्स हो जाएं सावधान

By Anuj Kumar | Updated: July 7, 2025 • 12:51 PM

भारत की साइबर सुरक्षा एजेंसी CERT-In ने एक बड़ा अलर्ट जारी किया है जिसमें बताया गया है कि दुनिया भर में करीब 16 अरब से ज़्यादा पासवर्ड लीक हो चुके हैं। इसे अब तक की सबसे बड़ी डेटा लीक घटनाओं में से एक माना जा रहा है 

भारत की साइबर सुरक्षा एजेंसी (CERT-In) ने एक बड़ा अलर्ट जारी किया है जिसमें बताया गया है कि दुनिया भर में करीब 16 अरब से ज़्यादा पासवर्ड लीक हो चुके हैं। इसे अब तक की सबसे बड़ी डेटा लीक घटनाओं में से एक माना जा रहा है और इसका असर भारत के करोड़ों इंटरनेट यूज़र्स पर पड़ सकता है खासकर उन पर जो Apple, Google, Facebook, Telegram, (GitHub) और (VPN) सेवाओं का इस्तेमाल करते हैं।

लीक हुए डेटा की शुरुआत कहां से हुई?

CERT-In की रिपोर्ट के मुताबिक लीक हुए ये पासवर्ड करीब 30 से ज़्यादा डेटा डंप्स से जुटाए गए हैं जिनके मुख्य स्रोत हैं:

क्यों है यह खतरा बेहद गंभीर?

इस डेटा ब्रीच के चलते CERT-In ने चार बड़ी साइबर खतरों की आशंका जताई है:

खुद को कैसे सुरक्षित रखें? CERT-In की सलाह

CERT-In ने यूज़र्स को अपने डेटा को बचाने के लिए कुछ ज़रूरी उपाय अपनाने की सलाह दी है:

अभी सावधान हो जाइए

16 अरब से अधिक पासवर्ड लीक हो चुके हैं और यह घटना हर इंटरनेट यूज़र के लिए एक चेतावनी है। भले ही आपने अब तक कोई संदिग्ध गतिविधि न देखी हो लेकिन अपनी डिजिटल सुरक्षा को मज़बूत करना अब बेहद ज़रूरी है। अपने पासवर्ड बदलिए MFA चालू कीजिए और अपने ऑनलाइन अकाउंट्स को सुरक्षित कीजिए।

Read more : Himachal Pradesh : मंडी को ऐसे राहत पहुंचा सकती हैं कंगना रनौत

# CERT-In news # National news #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper bakthi breakingnews delhi latestnews trendingnews