Air India : बेंगलुरु से दिल्ली की फ्लाइट में कॉकपिट में बेहोश हुए पायलट

By Anuj Kumar | Updated: July 6, 2025 • 9:40 AM

एयर इंडिया की बेंगलुरु से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट (AI 2414 )एक बड़े हादसे का शिकार होने से उस वक्त बच गई जब उड़ान भरने से ठीक पहले पायलट (Pilot) कॉकपिट में ही बेहोश होकर गिर पड़े। यह घटना 4 जुलाई की सुबह की है

एयर इंडिया की बेंगलुरु से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट AI 2414 एक बड़े हादसे का शिकार होने से उस वक्त बच गई जब उड़ान भरने से ठीक पहले पायलट कॉकपिट में ही बेहोश होकर गिर पड़े। यह घटना 4 जुलाई की सुबह की है और एयर इंडिया ने इसे “मेडिकल इमरजेंसी” (Medical Emergency) करार दिया है।

एयरलाइन की ओर से जारी बयान में कहा गया, “हमारे एक पायलट को 4 जुलाई की तड़के मेडिकल इमरजेंसी का सामना करना पड़ा। वह बेंगलुरु से दिल्ली के लिए निर्धारित फ्लाइट AI2414 को उड़ाने वाले थे। अचानक तबीयत बिगड़ने के कारण वह फ्लाइट ऑपरेट नहीं कर सके और उन्हें तुरंत स्थानीय अस्पताल ले जाया गया।”

कैसे हुआ हादसा?

सूत्रों के मुताबिक पायलट विमान के कॉकपिट में थे और उड़ान से पहले ज़रूरी औपचारिकताएं पूरी कर रहे थे। वह टेक्निकल लॉग साइन करने ही वाले थे जो विमान को टेकओवर करने की अनिवार्य प्रक्रिया होती है। इसी दौरान उनकी तबीयत अचानक बिगड़ी और वे वहीं बेहोश होकर गिर पड़े।

फ्लाइट में देरी, नया पायलट तैनात

इस घटना के चलते फ्लाइट AI2414 कुछ समय के लिए देरी से रवाना हुई। एयर इंडिया ने कहा कि “विमान को फिर से एक अन्य पायलट द्वारा उड़ाया गया और फ्लाइट को सुरक्षित रूप से ऑपरेट किया गया।” हालाँकि इस कारण यात्रियों को कुछ समय इंतज़ार करना पड़ा लेकिन उनकी सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए एयरलाइन ने यह त्वरित निर्णय लिया।

क्रू मेंबर्स और यात्रियों की तत्परता

सूत्रों का यह भी कहना है कि जिस तरह से अन्य क्रू मेंबर्स और एयरपोर्ट पर मौजूद मेडिकल स्टाफ ने स्थिति को संभाला वह सराहनीय है। पायलट को तुरंत प्राथमिक इलाज दिया गया और एंबुलेंस से अस्पताल पहुँचाया गया।

Read more : Delhi : निजी कंपनियों की तरह अब घर आकर पार्सल बुक करेंगे डाकिया

# Air India # Delhi news # National news # Paper Hindi News #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper bakthi breakingnews delhi latestnews