Latest Hindi News : चेन्नई में विमान की विंडशील्ड फटी, बड़ा हादसा टला

By Anuj Kumar | Updated: October 11, 2025 • 11:55 AM

चेन्नई। शनिवार को एक बड़ा हवाई हादसा टल गया, जब मदुरई से चेन्नई (Madurai to Chennai) आ रहे एक प्राइवेट एयरलाइन के विमान की विंडशील्ड (Windshiled) उड़ान के दौरान ही चिटक गई। विमान में कुल 76 यात्री सवार थे। पायलट की सतर्कता और एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) की तत्परता से विमान को सुरक्षित लैंड करा लिया गया।

उड़ान के दौरान पायलट ने देखा दरार

जानकारी के अनुसार, विमान ने शनिवार को मदुरई एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी। लैंडिंग से कुछ देर पहले पायलट की नजर कॉकपिट के शीशे पर गई, जिसमें दरार दिखाई दी। स्थिति को गंभीर समझते हुए पायलट ने तुरंत इसकी सूचना एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (ATC) को दी।

ATC की मदद से सुरक्षित उतारा गया विमान

सूचना मिलते ही ATC की टीम तुरंत सक्रिय हो गई और विमान को सुरक्षित लैंड कराने के लिए सभी आवश्यक निर्देश दिए। थोड़ी देर बाद विमान को चेन्नई एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतार लिया गया। हादसे के समय विमान में मौजूद सभी 76 यात्री सुरक्षित हैं।

जांच जारी, विंडशील्ड बदली गई

लैंडिंग के बाद यात्रियों को सुरक्षित विमान से उतार दिया गया। इसके बाद विमान की विंडशील्ड बदली गई, लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उड़ान के दौरान दरार कैसे आई। हादसे के बाद विमान की वापसी उड़ान रद्द कर दी गई है।

Read More :

# Madurai to chennai News #ATC News #Breaking News in Hindi #Hindi News #Land news #Latest news #Pilot news #Traffic News Windshild News