Bihar : खिलाड़ियों को नहीं जाना पड़ेगा बाहर : डिप्टी सीएम

By Anuj Kumar | Updated: June 1, 2025 • 4:15 PM

सम्राट चौधरी ने रविवार को कहा कि नालंदा जिले के कल्याणबिगहा में खाली पड़ी भूमि पर 25 मीटर एवं 50 मीटर के शूटिंग रेंज निर्माण के लिए 24 करोड़ 21 लाख 97 हजार रुपए की राशि को प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। 

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने आज बताया कि नालंदा जिले में 24 करोड़ रुपए की लागत से नया इनडोर शूटिंग रेंज बनाया जाएगा।       

24 करोड़ से अधिक की राशि स्वीकृति 

सम्राट चौधरी ने रविवार को कहा कि नालंदा जिले के कल्याणबिगहा में खाली पड़ी भूमि पर 25 मीटर एवं 50 मीटर के शूटिंग रेंज निर्माण के लिए 24 करोड़ 21 लाख 97 हजार रुपए की राशि को प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पैतृक गांव कल्याणबिगहा स्थित इनडोर शूटिग रेंज से सटे पूरब और दक्षिण पूरब खाली पड़ी जमीन में 25 और 50 मीटर का आउटडोर रेंज बनाए जाएगा। उन्होंने बताया कि कल्याण विगहा का 10 मीटर इनडोर शूटिग रेंज देश का दूसरा सबसे अच्छा रेंज है। यहां 25 मीटर और 50 मीटर का रेंज नहीं होने से यह अधूरा था।  

खास बातें     

अभ्यास के लिए खिलाड़ियों को नहीं जाना पड़ेगा बाहर  


उप मुख्यमंत्री ने कहा कि नया शूटिंग रेंज बनने पर 25 और 50 मीटर की शूटिग का अभ्यास करने के लिए खिलाड़ियों को न कहीं बाहर जाना पड़ेगा, न खेल का अभ्यास छोड़ना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि कल्याण बिगहा का शूटिग रेंज 14 साल पूरा करने वाला है। 14 मई 2011 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इनडोर शूटिग रेंज का उद्घाटन किया था। इस रेंज का संचालन साढ़े पांच सालों तक पंचायत भवन में हुआ। एक जनवरी 2017 को 35 लेन के अत्याधुनिक रेंज का उद्घाटन नीतीश कुमार ने किया था।   

यह रेंज भारत का पहला आधुनिक सुविधायुक्त शूटिंग रेंज 

चौधरी ने कहा कि यह रेंज पूर्वी एवं पूर्वोत्तर भारत का पहला इतना बड़ा और आधुनिक सुविधायुक्त शूटिंग रेंज है। यहां स्कोरिग भी स्वत: एवं आनलाइन होती है। यहां राष्ट्रीय स्तर के कई मैच हो चुके हैं। अपने आप में इस तरह का यह देश का दूसरा शूटिंग रेंज है। पहला स्थान मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के शूटिग रेंज का है। उन्होंने कहा कि इन दोनों रेंज की गिनती साधन एवं संसाधन की सम्पन्नता के लिए देश भर में की जाती है। देश मे सिर्फ कल्याण बिगहा एवं भोपाल में ही ऐसा रेंज है, जहां खिलाड़ियों को हथियार मुहैया कराए जाते हैं।

Read more :  Up : बीजेपी नेता की कंपनी अमर ज्योति 100 करोड़ ठगकर भागी

# national #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper bakthi Bihar news breakingnews delhi latestnews trendingnews