Latest Hindi News : पीएम और नेताओं ने दी धनतेरस की शुभकामनाएं

By Anuj Kumar | Updated: October 18, 2025 • 2:15 PM

नई दिल्ली,। आज धनतेरस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) सहित कई दिग्गज नेताओं ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। साथ ही आव्हान किया कि खरीददारी में स्वदेशी उत्पादों को ही प्राथमिकता दें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को धनतेरस की शुभकामनाएं देते हुए भगवान धन्वंतरि से सभी के लिए आशीर्वाद मांगा। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (Social Media Platform) एक्स पर लिखा, देश के मेरे सभी परिवारजनों को धनतेरस की अनेकानेक शुभकामनाएं। इस पावन अवसर पर मैं हर किसी के सुख, सौभाग्य और आरोग्य की कामना करता हूं। भगवान धन्वंतरि सबको अपना भरपूर आशीर्वाद दें।

केंद्रीय मंत्रियों और मुख्यमंत्रियों के संदेश

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Sah) ने भी देशवासियों को शुभकामनाएं दी और भगवान धन्वंतरि से सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और सौभाग्य की कामना की। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने संदेश में स्वदेशी उत्पादों को अपनाने पर जोर दिया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आयुर्वेद के जनक भगवान धन्वंतरि की जयंती पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं और उत्तम स्वास्थ्य व सुख-समृद्धि की कामना की।
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने धनतेरस पर नई ऊर्जा, उम्मीद और उन्नति का प्रकाश फैलाने की प्रार्थना की। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी सुख, समृद्धि, धन-धान्य एवं आरोग्य की कामना करते हुए देशवासियों को बधाई दी।

स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता का आह्वान

केंद्रीय और राज्य स्तर के नेताओं ने इस अवसर पर देशवासियों से अपील की कि धनतेरस की खरीददारी में स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता दी जाए, जिससे आर्थिक समृद्धि और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा मिले।

Read More :

# Rajasthan News # Social media Platform news #Amit sah New #Bhajanlal Sharma News #Breaking News in Hindi #Hindi News #Latest news #Mohan yadav News #PM Narendra Modi news