Latest Hindi News : सरदार पटेल जयंती पर पीएम मोदी ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर दी श्रद्धांजलि

By Anuj Kumar | Updated: October 31, 2025 • 12:22 PM

अहमदाबाद,। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी शुक्रवार की सुबह गुजरात (Gujrat) के केवडिया पहुंचे, जहां उन्होंने राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर उन्हें स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर पुष्पांजलि अर्पित की।

सरदार पटेल को दी श्रद्धांजलि

इस मौके पर पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि सरदार पटेल (Sardar Patel) जनसेवा के लिए पूरी तरह समर्पित थे। वे एकता और अखंडता के प्रतीक थे और भारत की एकता के सूत्रधार कहे जा सकते हैं। सरदार पटेल ने स्वतंत्र भारत की नींव रखी और छोटे-छोटे स्वतंत्र प्रांतों को जोड़कर एक मजबूत राष्ट्र बनाया। उनका यह योगदान आज भी हर भारतीय के लिए प्रेरणा है। प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को एकता की शपथ भी दिलाई।

एकता दिवस परेड का किया नेतृत्व

प्रधानमंत्री मोदी ने इस अवसर पर देश की एकता, अखंडता और विविधता के प्रतीक एकता दिवस परेड का नेतृत्व किया। इस वर्ष की परेड को गणतंत्र दिवस समारोह की तर्ज पर भव्य रूप दिया गया है। इस अवसर पर देश की एकता और शक्ति का शानदार प्रदर्शन स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के समक्ष देखने को मिला।

भारत पर्व 2025 का होगा आयोजन

बता दें कि एकता नगर में 1 से 15 नवंबर तक स्टैच्यू ऑफ यूनिटी (Statute of Unity) के परिसर में भारत पर्व 2025 का आयोजन किया जाएगा। भारत पर्व के दौरान, भारत की समृद्ध विरासत और विविधता में एकता की भावना को प्रदर्शित करने वाले आयोजन होंगे। डैम व्यू पॉइंट 1 पर हर शाम दो राज्य अपनी सांस्कृतिक विशेषता से जुडे़ कार्यक्रम करेंगे।

महिला अफसरों ने संभाली कमान

राष्ट्रीय एकता दिवस परेड में बीएसएफ, सीआरपीएफ और विभिन्न राज्य पुलिस बलों के दस्तों ने भाग ले रही है। परेड में शामिल सभी टुकड़ियों का नेतृत्व महिला अफसर कर रही हैं। परेड में बीएसएफ, सीआईएसएफ, आईटीबीपी, सीआरपीएफ और सीमा सुरक्षा बल समेत 16 टुकड़ियां हिस्सा ले रही हैं।

बहादुर जवानों को मिला सम्मान

कार्यक्रम में सीआरपीएफ और बीएसएफ के उन जवानों को भी सम्मानित किया गया जिन्हें शौर्य चक्र और बहादुरी पदक से नवाजा गया है। इन जवानों ने नक्सल और आतंक विरोधी अभियानों में असाधारण साहस का प्रदर्शन किया था।

झांकियों ने दिखाई भारत की विविधता

परेड के दौरान देश के विभिन्न राज्यों और केंद्रीय एजेंसियों द्वारा ‘एकता में विविधता’ की थीम पर आधारित 10 रंग-बिरंगी झांकियां भी प्रस्तुत की गईं, जिन्होंने भारत की सांस्कृतिक विविधता को दर्शाया।

Read More :

https://hindi.vaartha.com/category/national/#google_vignette

# Gujrat news # Sardar Patel News #Breaking News in Hindi #Ekta diwas News #Hindi News #Latest news #Parade News #PM Modi news