PM Modi का काशी दौरा आज, जारी करेंगे पीएम किसान की 20वीं किस्त

By Anuj Kumar | Updated: August 2, 2025 • 8:20 AM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी (Varanasi) में करोड़ों की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे. यह दौरा पूर्वांचल के लिए कई बड़ी योजनाएं लेकर आ रहा है. प्रधानमंत्री करीब 2183.45 करोड़ रुपये की 52 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे, जिनमें सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, खेल, पर्यटन और बुनियादी विकास से जुड़ी योजनाएं शामिल हैं. वे दिव्यांगों और बुजुर्गों को सहायक उपकरण भी बांटेंगे. साथ ही पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त के तहत 9.70 करोड़ किसानों को 20,500 करोड़ रुपये की राशि दी जाएगी. जनसभा बनौली गांव में होगी, जहां 50 हजार से ज्यादा लोग जुटने की उम्मीद है. एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री का स्वागत राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बीजेपी नेताओं द्वारा किया जाएगा.

हर प्रकार की विकास परियोजनाओं की देंगे सौगात

मोदी-योगी (Modi-Yogi) की सरकार पूर्वांचल की बुनियादी सुविधाओं को प्राथमिकता देकर उनका सुनियोजित विकास कर रही है. लोकार्पित और शिलान्यास होने वाली योजनाएं पूर्वांचल के सर्वांगीण विकास में मील का पत्थर साबित होंगी. योजनाओं के तहत ग्रामीण और शहरी इलाकों में कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए नई सड़कों का निर्माण, चौड़ीकरण, पार्किंग, अस्पतालों का उच्चीकरण, शैक्षणिक संस्थानों को बेहतर बनाना, पेयजल, सीवरेज और स्वच्छता जैसी बुनियादी सुविधाओं का विस्तार, खेल, होम्योपैथिक कॉलेज की स्थापना, पर्यटन और धार्मिक दृष्टि से पक्के घाटों का निर्माण, पार्किंग, बिजली की व्यवस्था, तालाब का जीर्णोद्धार एवं जल शोधन का कार्य, लाइब्रेरी, पशु अस्पताल और डॉग केयर सेण्टर आदि हैं.

प्रधानमंत्री मोदी का 51वां काशी दौरा

बीजेपी काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी का यह 51वां काशी दौरा होगा. पीएम सुबह लगभग 10 बजे लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचने के बाद हेलीकॉप्टर से सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के बनौली (कालिका धाम) गॉव जनसभा स्थल पहुंचेंगे. इस जनसभा में 50 हज़ार से अधिक लोगों की भागीदारी का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने बताया कि जनसभा स्थल पर बने 20 ब्लॉकों में प्रत्येक में एक इंचार्ज तथा 12-12 पदाधिकारियों की विशेष तैनाती की गई है. वीआईपी, महिलाएं, किसान, प्रबुद्धजन, मीडिया एवं दिव्यांगजनों के लिए अलग से बैठने की व्यवस्था की गई है. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के स्वागत में वाराणसी नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े स्तर पर सजावट की जा रही है. 1000 से अधिक होर्डिंग्स, भाजपा के झंडे, स्वागत तोरण द्वार बनाये जा रहे है, प्रमुख स्थलों पर किया गया है.

565.35 करोड़ की 14 परियोजनाओं करेंगे का लोकार्पण


मोदी जी कितने पढ़े-लिखे हैं?

किशोरावस्था में अपने भाई के साथ एक चाय की दुकान चला चुके मोदी ने अपनी स्कूली शिक्षा वड़नगर में पूरी की। उन्होंने आरएसएस के प्रचारक रहते हुए 1980 में गुजरात विश्वविद्यालय से राजनीति विज्ञान में स्नातकोत्तर परीक्षा दी और विज्ञान स्नातकोत्तर की डिग्री प्राप्त की।

नरेंद्र मोदी का शुद्ध नाम क्या है?

माननीय नरेन्द्र मोदीजी का पूरा नाम नरेन्द्र दामोदरदास मोदी है। उनका जन्म 17 सितम्बर, 1950 ई० को गुजरात (तत्कालीन बॉम्बे राज्य) के महसाणा जिला स्थित वाडनगर ग्राम के अन्य पिछड़ा वर्ग के एक निर्धन परिवार में हुआ था।

Read more : Prajwal Revanna : दुष्कर्म मामले में JDS के नेता को सज़ा सुनाई गई

# BJP news # Breaking News in hindi # Congress news # Farmer news # Hindi news # Latest news # Modi-Yogi news # Varanashi news #PM Modi news