Latest Hindi News : PM मोदी का पटना रोड शो आज, पांच घंटे तक ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा

By Anuj Kumar | Updated: November 2, 2025 • 11:18 AM

पटना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के रोड शो को लेकर आज रविवार को पटना की रफ्तार थमने वाली है। दिनकर गोलंबर (Dinkar Golambar) से गांधी मैदान स्थित उद्योग भवन तक का मुख्य मार्ग दोपहर 2 बजे से शाम 7 बजे तक आम जनता के लिए पूरी तरह बंद रहेगा। इस दौरान केवल एंबुलेंस, अग्निशमन, मरीजों, शव वाहन, न्यायिक व चुनावी कार्य से जुड़े वाहन और पासधारकों को ही आने-जाने की अनुमति होगी।

रोड शो का मार्ग और समय

गुरुद्वारा पटना साहिब में मत्था टेकेंगे प्रधानमंत्री

रोड शो के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटना सिटी (Patna City) स्थित ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री हरमंदिर जी पटना साहिब जाएंगे। यहां वे मत्था टेकेंगे और गुरुद्वारा परिसर का भ्रमण करेंगे। इसके लिए भी विशेष सुरक्षा व प्रबंधन की व्यवस्था की गई है।

प्रशासन की अपील: दोपहर 12 बजे तक निपटा लें जरूरी काम

प्रशासन ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि दिनकर गोलंबर, बारी पथ, बाकरगंज, नाला रोड या गांधी मैदान के आसपास होने वाले कार्य दोपहर 12 बजे तक निपटा लें। सुरक्षा के मद्देनजर दोपहर बाद से सड़कों को चरणबद्ध तरीके से बंद किया जाएगा।

कारकेड रिहर्सल में ही लगा जाम, आज भी भीड़ की आशंका

शनिवार को रोड शो की कारकेड रिहर्सल के दौरान नेहरू पथ, लिंक रोड और बाकरगंज क्षेत्रों में ट्रैफिक कई घंटे प्रभावित रहा। आज सुरक्षा बढ़ने और रूट डायवर्जन के कारण भीड़ और जाम की स्थिति बनने की संभावना है। पुलिस ने लोगों से आग्रह किया है कि वे बिना आवश्यकता सड़क पर न निकलें और वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें।

5000 जवानों की तैनाती, पटना बना सुरक्षा का किला

प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए पटना को सुरक्षा घेरे में तब्दील कर दिया गया है।

सीसीटीवी से निगरानी, हर गतिविधि पर नजर

पूरे रोड शो मार्ग पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।

यहां मिलेगी पार्किंग की सुविधा

रोड शो में आने वाले लोगों के लिए पार्किंग की व्यवस्था निम्न स्थानों पर होगी:

रोड शो के बाद का कार्यक्रम

गांधी मैदान में रोड शो समाप्त होने के बाद प्रधानमंत्री जेपी गंगा पथ से होते हुए गुरुद्वारा पटना साहिब जाएंगे। यहां धार्मिक अनुष्ठान के बाद वे सिख समुदाय के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात करेंगे। इसके बाद वे अपने अगले कार्यक्रम के लिए रवाना होंगे

मोदी जी कितने पढ़े हैं?

गुजरात विश्वविद्यालय से राजनीति विज्ञान में स्नातकोत्तर डिग्री प्राप्त श्री नरेन्द्र मोदी विकास पुरुष के नाम से जाने जाते हैं और वर्तमान समय में देश के सबसे लोकप्रिय नेताओं में से हैं

PM कितने साल तक रह सकता है?

अतः यह कहा जा सकता है कि प्रधानमन्त्री का एक पूरा कार्यकाल आम तौर पर ५ वर्ष का होता है, जिसके बाद उसकी पुनःसमीक्षा होती है।

Read More :

# Dinkar Golambar News #Bakarganj News #Breaking News in Hindi #Corkaid News #Hindi News #Latest news #Patna City News #PM Narendra Modi news