मोतिहारी में PM Modi की जनसभा: बिहार के विकास और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर जोर

By Vinay | Updated: July 18, 2025 • 2:26 PM

मोतिहारी, 18 जुलाई 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी में गांधी मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने 7,217 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले उनकी यह 53वीं बिहार यात्रा थी, जिसे एनडीए के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है। सभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा भी मौजूद थे।

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में बिहार के विकास को पूर्वी भारत की प्रगति का आधार बताया। उन्होंने कहा, “हमारा संकल्प है कि जैसे पश्चिमी भारत में मुंबई है, वैसे ही पूरब में मोतिहारी का नाम हो। जैसे गुरुग्राम में अवसर हैं, वैसे ही गया में, जैसे पुणे में औद्योगिक विकास है, वैसे ही पटना में हो।”

उन्होंने बिहार में एनडीए सरकार की उपलब्धियों पर जोर देते हुए कहा कि पिछले 10 वर्षों में बिहार को केंद्र से कई गुना अधिक धन मिला, जबकि यूपीए सरकार में बिहार के साथ “बदले की राजनीति” की गई।

मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बिहार में नॉर्वे, न्यूजीलैंड और सिंगापुर की कुल जनसंख्या से अधिक घर देने का दावा किया। उन्होंने आरजेडी और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके शासन में लोग घरों में रंग-रोगन से भी डरते थे, लेकिन अब बिहार की जनता ने उन्हें “बेड़ियों से मुक्त” कर असंभव को संभव बनाया।

उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का जिक्र करते हुए कहा कि इसकी शुरुआत बिहार की धरती से हुई, जिसे विश्व ने सराहा।

रेलवे में 5,398 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन हुआ, जिसमें दरभंगा-नरकटियागंज रेल लाइन दोहरीकरण (4,079 करोड़ रुपये) और अमृत भारत ट्रेनों का शुभारंभ शामिल है। सड़क परियोजनाओं में एनएच-319 का चार लेन और बिहार-झारखंड को जोड़ने वाली सड़क शामिल है। आईटी क्षेत्र में दरभंगा में एसटीपीआई और पटना में इनक्यूबेशन सेंटर का उद्घाटन हुआ।

मोदी ने भोजपुरी में भीड़ का अभिवादन किया और मखाना किसानों के लिए मखाना बोर्ड की स्थापना का ऐलान किया।

सरकारी नौकरी के लिए यह क्लिक करें

https://upsconline.gov.in/ora/VacancyNoticePub.php

नरेंद्र मोदी का इतिहास क्या है?

नरेन्द्र दामोदरदास मोदी (उच्चारण सहायता·सूचना, गुजराती: નરેંદ્ર દામોદરદાસ મોદી; जन्म: भारांग: भाद्रपद शुक्ल षष्ठी १९०७/ ग्रेगोरी कैलेंडर: सितम्बर 17, 1950) 26 मई 2014 से अब तक लगातार तीसरी बार वे भारत के प्रधानमन्त्री बने हैं तथा वाराणसी से लोकसभा सांसद भी चुने गये हैं।

नरेंद्र की बीवी का नाम क्या है?

जशोदाबेन मोदी

नरेन्द्र मोदी / पत्नी (विवा. 1968)

इस लेख में उपनाम मोदी है। जशोदाबेन नरेंद्रभाई मोदी ( जन्म चिमनलाल मोदी ; जन्म 1952) एक भारतीय पूर्व स्कूल शिक्षिका और भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की परित्यक्त पत्नी हैं। इस जोड़े का विवाह 1968 में हुआ था जब वह लगभग 16 वर्ष की थीं और मोदी 18 वर्ष के 

bihar election breaking news hindi ews Hindi News letest news national Operation Sindoor PMModi