Latest Hindi News : पीएम मोदी बोले- बिहार का बेटा अब इंजीनियर-डॉक्टर बनेगा, रंगदार नहीं

By Anuj Kumar | Updated: November 8, 2025 • 2:17 PM

सीतामढ़ी,। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीतामढ़ी (Sitamarhi) की चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा, पहले चरण के मतदान में बिहार की जनता ने कमाल कर दिया। पहले चरण में जंगलराज वालों को 65 वोल्ट का झटका लगा है। चारों तरफ अब चर्चा है कि बिहार के नौजवानों ने विकास और एनडीए को चुना है। उन्होंने कहा, बिहार का बच्चा अब इंजीनियर बनेगा, डॉक्टर बनेगा, वकील बनेगा, जज बनेगा, लेकिन रंगदार नहीं बन सकता।

“जंगलराज का मतलब कट्टा, क्रूरता और भ्रष्टाचार”

पीएम मोदी ने आगे कहा, जंगलराज (Rule of the Jungle) का मतलब ही है कट्टा, क्रूरता, कटुता, कुसंस्कार और भ्रष्टाचार। ये कुसंस्कारों से भरे लोग कुशासन चाहते हैं। उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और विपक्षी गठबंधन पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि बिहार की जनता ने साफ संदेश दे दिया है कि उसे विकास चाहिए, विनाश नहीं।

“बेटियां और युवा एनडीए के साथ”

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, युवाओं ने एनडीए को चुना है और बेटियों ने भी एनडीए की जीत पक्की कर दी है। बिहार अब ऐसी सरकार नहीं चाहता जो ‘कट्टा और दोनाली’ की राजनीति करे। उन्होंने आरजेडी पर निशाना साधते हुए कहा — “ये लोग अपने बच्चों को मुख्यमंत्री और विधायक बनाने में लगे हैं, जबकि बिहार के युवाओं को रंगदार बनाना चाहते हैं।”

“हमारे बच्चे स्टार्टअप शुरू करेंगे”

पीएम मोदी ने कहा, “हम अपने बच्चों का भविष्य इन लोगों के हाथ में नहीं देंगे। हमारे बच्चे स्टार्टअप शुरू करेंगे, इंजीनियर और डॉक्टर बनेंगे, न कि कट्टा और दोनाली थामेंगे।” उन्होंने कहा, बिहार की जनता जानती है कि कौन विकास की बात करता है और कौन भय और भ्रष्टाचार की।

मां सीता की धरती को नमन

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत मां सीता की धरती को नमन करते हुए की। उन्होंने कहा, “मां सीता के आशीर्वाद से मैं आज इस पवित्र भूमि पर आया हूं। मुझे गर्व है कि यह धरती त्याग, मर्यादा और आदर्शों की प्रतीक रही है।”

राम मंदिर निर्णय का भी किया ज़िक्र

पीएम मोदी ने वर्ष 2019 का जिक्र करते हुए कहा, “आठ नवंबर 2019 को भी मैं इसी धरती पर आया था। अगले दिन करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन में जाना था, और उसी समय अयोध्या पर फैसले का इंतजार था। मैंने मां सीता से प्रार्थना की थी कि राम मंदिर के पक्ष में निर्णय आए, और माता सीता का आशीर्वाद कभी व्यर्थ नहीं जाता।”

एनडीए को फिर से बहुमत देने की अपील

अपने संबोधन के अंत में पीएम मोदी ने जनता से अपील की कि वे बिहार के विकास के लिए एनडीए सरकार को फिर से पूर्ण बहुमत से सत्ता में लाएं।

Read More :

#Breaking News in Hindi #Hindi News #Latest news #NDA news #PM Modi news #Ram Temple News #Rjd news #Rule of the jungle News #Sitamarhi news Bihar Elections 2025