Jammu-Kashmir के लिए ऐतिहासिक दिन: दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे ब्रिज का उद्घाटन

By Surekha Bhosle | Updated: June 5, 2025 • 8:07 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे भव्य उद्घाटन

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी कल एक ऐतिहासिक पल का साक्षी बनेंगे जब वे दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल – चिनाब ब्रिज – का उद्घाटन करेंगे। यह पल न केवल भारत के लिए गर्व की बात है, बल्कि जम्मू-कश्मीर की विकास यात्रा में एक नया अध्याय भी जोड़ता है।

जम्मू-कश्मीर के लिए कल का दिन ऐतिहासिक होगा. पीएम मोदी दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे आर्च ब्रिज चिनाब और भारत के पहले केबल-स्टे रेल ब्रिज अंजी का उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा वो दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे. कटरा में 46000 करोड़ की परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे.

पहलगाम आतंकी हमले के बाद

पहलगाम आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री मोदी पहली बार कल (6 जून) जम्मू-कश्मीर का दौरा करेंगे. पीएम मोदी दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे आर्च ब्रिज चिनाब और भारत के पहले केबल-स्टे रेल ब्रिज अंजी का उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा वो कटरा में 46,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास तथा उद्घाटन करेंगे और राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी श्री माता वैष्णो देवी कटरा से श्रीनगर और वापस जाने वाली दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाएंगे. ये ट्रेनें निवासियों, पर्यटकों, तीर्थयात्रियों और अन्य लोगों के लिए एक तेज, आरामदायक और विश्वसनीय यात्रा विकल्प प्रदान करेंगी।

अपने इस दौरे को लेकर पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि जम्मू-कश्मीर के लिए कल का दिन अहम है. कल 46000 करोड़ की परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे. इससे बुनियादी ढांचे के विकास में जीवन स्तर में बदलाव होगा. कटरा-श्रीनगर वंदेभारत से आध्यात्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. पीएम मोदी ने कहा कि चेनाब रेलवे ब्रिज एक असाधारण उपलब्धि है।

चिनाब और अंजी रेल पुल का उद्घाटन

कटरा में 46,000 करोड़ की सौगात

Read more: Chenab Bridge का उद्घाटन: दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज

#Jammu-Kashmir Breaking News In Hindi Headlines in Hindi Hindi News Hindi News Headlines Hindi News Live Hindi Samachar hindi Vaartha Latest news in Hindi News in Hindi pm modi today hindi vaartha news today news ताज़ा ख़बर ब्रेकिंग न्यूज़ हिन्दी समाचार