PM: नया भारत भोलेनाथ को पूजता है और देश के दुश्मनों के सामने काल भैरव बन जाता है : मोदी

By Ajay Kumar Shukla | Updated: August 2, 2025 • 3:04 PM

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि नया भारत भोलेनाथ (Bholenath) को पूजता है और देश के दुश्मनों के सामने काल भैरव (Kaal Bhairav) बन जाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को जिले के सेवापुरी स्थित बनौली गांव में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को भगवान महादेव के चरणों में समर्पित किया। उन्होंने कहा कि महादेव के आशीर्वाद से ही यह ऑपरेशन सफल हो सका है।

भोजपुरी में किया काशी की जनता को प्रणाम

जनसभा में हजारों की संख्या में उपस्थित जनता के बीच पीएम मोदी ने अपना उद्बोधन ‘नम: पार्वती पतये हर हर महादेव’ से शुरू किया। भोजपुरी में बोलते हुए उन्होंने कहा, “सावन के पावन महीने में आज हमके काशी के हमरे परिवार के लोगन से मिले क अवसर मिलल ह। हम काशी के हर परिवार जन के प्रणाम करत हई।” उन्होंने बताया कि आज काशी से देशभर के लाखों किसानों से जुड़े हुए हैं और सावन का महीना तथा काशी जैसा पवित्र स्थान होने से इससे बड़ा सौभाग्य कुछ नहीं हो सकता।

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और महादेव का आशीर्वाद

पीएम मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद वे पहली बार काशी आए हैं। उन्होंने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जिक्र करते हुए कहा कि उस हमले में 26 निर्दोष लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। पीएम मोदी ने कहा कि हमले में मारे गये लोगों के परिवार की पीड़ा, बच्चों का दुख, बेटियों की वेदना ने मेरा हृदय बहुत तकलीफ से भर दिया था। तब मैं बाबा विश्वनाथ से मना रहा था कि सभी पीड़ित परिवारों को ये दुख सहने की हिम्मत दे

भारत पर जो वार करेगा, वो पाताल में भी नहीं बचेगा

प्रधानमंत्री ने शिव के दो रूपों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि शिव का अर्थ कल्याण है, लेकिन जब आतंक और अन्याय सामने होता है, तब महादेव रौद्र रूप धारण करते हैं। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान दुनिया ने भारत का यही रौद्र रूप देखा है। भारत पर जो वार करेगा, वो पाताल में भी नहीं बचेगा।

देश की एकता और ऑपरेशन की ताकत का कराया अहसास

पीएम मोदी ने देश की एकता को ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का आधार बताया। उन्होंने कहा कि 140 करोड़ देशवासियों की एकता, ऑपरेशन सिंदूर की ताकत बन जाती है। देश की एकता की हर बार नई चेतना जगा देती है। उन्होंने जनसभा से पूछा कि क्या भारत की ताकत और ऑपरेशन सिंदूर से उन्हें गर्व नहीं होता है? उन्होंने बताया कि तस्वीरें देखी होंगी कि कैसे भारतीय ड्रोन और मिसाइलों ने सटीक वार करके आतंक के हेडक्वार्टर को खंडहर बना दिया। उन्होंने कहा कि आज भी पाकिस्तान के कई सारे एयरबेस आईसीयू में हैं।

क्या सपा से पूछकर आतंकियों को मारना चाहिए था?

सपा पर भी प्रधानमंत्री ने कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि वोट बैंक और तुष्टिकरण की राजनीति में समाजवादी पार्टी पीछे नहीं है। सपा के नेता संसद में कह रहे थे कि पहलगाम के आतंकियों को अभी क्यों मारा। अब बताइए, क्या उन्हें फोन करके पूछूं…”कि मारूं कि न मारूं?” क्या आतंकियों को मारने के लिए इंतजार करना चाहिए?” उन्होंने याद दिलाया कि जब सपा यूपी की सत्ता में थी, तब आतंकियों को क्लीनचिट देती थी और बम धमाकों के आरोपी आतंकियों से मुकदमे वापस लेती थी। पीएम ने कहा कि इन्हें आतंकियों के मारे जाने और ऑपरेशन सिंदूर के नाम से परेशानी हो रही है।

मोदी कब तक प्रधानमंत्री रहेंगे?

नरेंद्र मोदी जी का वर्तमान कार्यकाल 9 जून 2024 को शुरू हुआ और 18वीं लोक सभा की अवधि जून 2024 से जून 2029 तक की है।

भारत का नया प्रधानमंत्री कौन हो सकता है?

अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है कि मोदी के बाद कौन प्रधानमंत्री बनेंगे।

भारत का नंबर 1 प्रधानमंत्री कौन है?

यह प्रश्न काफी व्यक्तिगत है क्योंकि “नंबर 1 प्रधानमंत्री” का मतलब अलग-अलग हो सकता है – कार्यकाल की लंबाई, लोकप्रियता, उपलब्धियां या विवाद आदि।

Read also: SCR: मैराथन धावक व गोल्ड मेडलिस्ट है दक्षिण मध्य रेलवे की नई पीसीसीएम इति पांडे

#Hindi News Paper bholenath breakingnews kaal bhairav latestnews PMModi upcm yogi Varanasi