National : वैश्विक तनाव पर पीएम की कूटनीति

By Anuj Kumar | Updated: September 11, 2025 • 11:49 AM

नई दिल्ली । भारत के निकट पड़ोसी देश नेपाल सहित दुनिया के कई भागों में जारी संघर्षों से बने हुए अत्यंत तनावपूर्ण माहौल के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Naredra Modi) ने बुधवार को इटली और कतर के राष्ट्राध्यक्षों के साथ टेलीफोन पर बातचीत की। एक्स पर की गई अपनी कुछ पोस्ट के जरिए उन्होंने यह जानकारी दी है। जिसमें सबसे पहले इतालवी प्रधानमंत्री के साथ हुई बातचीत को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी (PM Jeorgia Meloni) के साथ बहुत अच्छी बातचीत हुई।

इटली के सक्रिय सहयोग के लिए उनका धन्यवाद किया

हमने भारत और इटली की रणनीतिक साझेदारी को और अधिक प्रगाढ़ बनाने की अपनी संयुक्त प्रतिबद्धता दोहराई और यूक्रेन में जारी संघर्ष को जल्द से जल्द समाप्त करने में साझा रुचि जताई है। उन्होंने अपनी पोस्ट में यह भी बताया कि प्रधानमंत्री मेलोनी के साथ वार्ता में पारस्परिक रूप से लाभकारी भारत और यूरोपीय संघ व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने और आईएमट्रिपलईसी पहल के माध्यम से संपर्क को बढ़ावा देने में इटली के सक्रिय सहयोग के लिए उनका धन्यवाद किया।

शेख तमीम बिन हमद अलथानी के साथ हुई बातचीत का उल्लेख किया

एक अन्य पोस्ट में पीएम मोदी ने कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अलथानी के साथ हुई बातचीत का उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि हमारी चर्चा में मैंने दोहा में हुए हमलों को लेकर गहरी चिंता जताई है। भारत कतर के भाईचारे वाले राज्य की संप्रभुता के उल्लंघन की निंदा करता है। हम बातचीत और कूटनीति के जरिए मुद्दों के समाधान और तनाव को बढ़ने से रोकने का समर्थन करते हैं। इसके अलावा भारत क्षेत्र में शांति-स्थिरता और आतंकवाद के सभी रूपों, अभिव्यक्तियों के खिलाफ दृढ़ता से खड़ा है।

इजरायल के हमले को लेकर भारत का पक्ष रखा था

विदेश मंत्रालय ने बीते मंगलवार को एक बयान जारी कर कतर पर हुए इजरायल के हमले को लेकर भारत का पक्ष रखा था। जिसमें कहा गया था कि हमने दोहा पर हुए इजरायल के हमले को लेकर मीडिया की रिपोर्ट देखी है। हम इस घटनाक्रम और क्षेत्र की सुरक्षा स्थिति पर पड़ने वाले इसके प्रभावों को लेकर गंभीरता के साथ चिंतित हैं। भारत मजबूती के साथ संयम बरतने और कूटनीति का आग्रह करता है, जिससे क्षेत्र में शांति और सुरक्षा पर कोई आंच न आए।

Read More :

# PM Jeorgia Meloni news # Pm Narendra Modi news #Amir Seikh Tamim bin hamad news #Breaking News in Hindi #Hindi News #Latest news