National : वैश्विक स्तर पर बढ़ रही है आर्थिक स्वार्थ की राजनीति : पीएम मोदी

By Anuj Kumar | Updated: August 25, 2025 • 9:27 PM

अहमदाबाद । पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने अहमदाबाद में 5400 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास किया। यहां जनसभा में पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर, (Operation Sindoor) ट्रंप के टैरिफ के साथ ही कांग्रेस पर हमला बोला। टैरिफ को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया में आज आर्थिक स्वार्थ की राजनीति हो रही है। सब कोई अपना करने में लगा है। उसे हम देख रहे हैं। सरकार लघु उद्यमियों, किसानों, पशु पालकों का अहित नहीं होने देगी। दबाव कितना भी क्यों न हो, झेलने की ताकत बढ़ाते जाएंगे।

गणेश उत्सव और विकास परियोजनाएं

उन्होंने कहा कि पूरे देश में गणेश उत्सव को लेकर अद्भुत उत्साह है। गणपति बप्पा (Ganapti Bappa) के आशीर्वाद से आज गुजरात के विकास से जुड़ी कई परियोजनाओं का उद्घाटन हुआ है। यह मेरा सौभाग्य है कि आज मुझे देश की जनता को कई विकास परियोजनाएं समर्पित करने का अवसर मिला है।

प्राकृतिक आपदाओं पर संवेदना

पीएम मोदी ने कहा कि मानसून में गुजरात में कई इलाकों में भारी बारिश हुई। देश में भी एक के बाद एक आपदाएं आ रही हैं। मैं सभी प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। प्रकृति का यह प्रकोप पूरे देश, विश्व के लिए चुनौती बना है। केंद्र सरकार राज्यों के साथ राहत और बचाव कार्य में जुटी है।

गुजरात की धरती : दो मोहन की विरासत

पीएम मोदी ने कहा कि गुजरात की धरती दो मोहन की धरती है—एक सुदर्शन चक्रधारी द्वारिकाधीश और दूसरे चरखाधारी मोहन, महात्मा गांधी। भारत इन दोनों के दिखाए रास्ते पर चलकर सशक्त होता जा रहा है। श्रीकृष्ण ने हमें सिखाया कि देश समाज की रक्षा कैसे करें। उन्होंने सुदर्शन चक्र को न्याय और सुरक्षा का कवच बनाया, जो दुश्मन को ढूंढकर उसे दंड देता है। यही भाव आज भारत के फैसलों में दिख रहा है।

ऑपरेशन सिंदूर : सेना के शौर्य का प्रतीक

पीएम मोदी ने कहा कि आज आतंकवादी और उनके आकाओं को हम छोड़ते नहीं हैं। चाहे वे कहीं भी छिपे हों। पहलगाम का हमला हमने कैसे लिया, दुनिया ने देखा है। 22 मिनट में सब साफ कर दिया। ऑपरेशन सिंदूर हमारी सेना के शौर्य और सुदर्शन चक्रधारी मोहन की इच्छाशक्ति का प्रतीक बन गया है।

कांग्रेस पर सीधा वार

मोदी ने कहा कि चरखाधारी मोहन महात्मा गांधी ने भारत की समृद्धि का रास्ता स्वदेशी में बताया था। साबरमती आश्रम इसका साक्षी है। लेकिन कांग्रेस ने गांधी के नाम का इस्तेमाल कर दशकों तक सत्ता सुख भोगा और बापू की आत्मा को कुचल दिया। न स्वच्छता को बढ़ावा दिया, न स्वदेशी को।

आत्मनिर्भर भारत और नई ऊर्जा

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने भारत को दूसरे देशों पर निर्भर रखा ताकि वे आयात में भी घोटाले कर सकें। लेकिन आज भारत ने आत्मनिर्भरता को विकसित भारत का आधार बना लिया है। किसानों, मछुआरों, पशुपालकों और उद्यमियों के दम पर भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है।

गुजरात की पहचान और प्रगति

पीएम मोदी ने कहा कि हर क्षेत्र में गुजरात की पहचान बनी है। देश का एक तिहाई निर्यात गुजरात से होता है। ग्रीन एनर्जी, पेट्रो केमिकल, मेट्रो कोच, ईवी और सेमीकंडक्टर जैसे क्षेत्रों में गुजरात सबसे आगे है। यहां के युवाओं के लिए बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर बन रहे हैं।

साबरमती आश्रम बनेगा शांति की प्रेरणा भूमि

पीएम मोदी ने कहा कि बापू को सच्ची श्रद्धांजलि के रूप में उनके आश्रम का नवीनीकरण हो रहा है। अब साबरमती आश्रम दुनिया के लिए शांति की सबसे बड़ी प्रेरणा भूमि बनेगा।

गरीबों और पिछड़ों पर फोकस

पीएम मोदी ने कहा कि जिसको किसी ने नहीं पूछा, मोदी उसको पूजता है। पिछड़ों को हम प्राथमिकता देंगे। पिछले 11 साल में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं। यह आंकड़ा दुनिया के लिए भी अजूबा है और आज नए मिडिल क्लास के साथ भारत और मजबूत हो रहा है।

Read More :

# Tarrif news #Ahmedabad news #Breaking News in Hindi #Hindi News #Latest news #Operation Sindoor news #PM Narendra Modi news