Latest Hindi News : प्रशांत किशोर का राहुल पर वार-बिहार में वोट चोरी का मुद्दा ही नहीं

By Anuj Kumar | Updated: November 8, 2025 • 11:34 AM

नई दिल्ली/पटना । जन सुराज आंदोलन के संस्थापक प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के ‘वोट चोरी’ वाले बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। किशोर ने कहा कि राहुल गांधी बिहार चुनाव को गलत दिशा में ले जा रहे हैं। “बिहार में वोट चोरी का मुद्दा न कभी था, न है। राहुल गांधी भाजपा से लड़ रहे हैं, लेकिन बिहार चुनाव को हाईजैक करने की कोशिश कर रहे हैं,” उन्होंने कहा।

“बिहार की जनता शिक्षा और रोज़गार पर जवाब चाहती है”

प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार की जनता यह जानना चाहती है कि उन्हें बेहतर शिक्षा (Good Eduation) और रोजगार कब मिलेगा और राज्य की बदहाली कब खत्म होगी। उन्होंने सवाल उठाया, “अगर दिल्ली में वोट चोरी का मुद्दा है तो चुनाव आयोग को घेरिए, सुप्रीम कोर्ट जाइए। इसके लिए बिहार चुनाव को क्यों हाईजैक कर रहे हैं?”

“पहले प्रवासी मजदूर एनडीए को वोट देते थे, अब नहीं”

किशोर ने एनडीए पर निशाना साधते हुए कहा, “पहले प्रवासी मजदूर एनडीए को वोट देते थे, अब नहीं दे रहे। वे बिहार में कारखाने और रोजगार चाहते हैं।” उन्होंने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह कह रहे हैं कि बिहार में कारखानों के लिए जमीन नहीं है। “अगर सड़कें और राष्ट्रीय राजमार्ग बनाने के लिए जमीन है, तो कारखानों के लिए क्यों नहीं?”

बिहार के युवाओं के लिए जमीन नहीं, लेकिन सड़कों के लिए है

जन सुराज प्रमुख ने कहा कि अगर केंद्र सरकार बिहार में उद्योग नहीं लगाना चाहती तो साफ-साफ बताए। “आपको सड़कें और हाईवे बनाने हैं तो जमीन है, लेकिन बिहार के बच्चों के लिए कारखाने लगाने की बात आती है तो जमीन नहीं मिलती। यह दोहरा रवैया बिहार की जनता अब बर्दाश्त नहीं करेगी।”

Read More :

# Latest news # Prashant Kishore news # Rahul Gandhi news #Amit sah news #Breaking News in Hindi #Good Education News #Hindi News #NDA news #Supreme Court news