Bihar: प्रशांत किशोर आरा में रैली के दौरान घायल, पटना रवाना

By Kshama Singh | Updated: July 18, 2025 • 8:24 PM

रोड शो के दौरान पसलियों में लगी चोट

जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर (Prashant Kishore) आज आरा में अपने रोड शो के दौरान पसलियों में चोट खा बैठे। चोट लगने के बाद उन्हें पार्टी के मंच पर लाया गया। उनकी पार्टी के नेताओं का कहना है कि रोड शो के दौरान लोगों से मिलने के लिए वह अपनी कार से बाहर झुक रहे थे और इसी दौरान उन्हें चोट लग गई। फिलहाल उन्हें इलाज के लिए पटना लाया गया है। इससे पहले भोजपुरी गायक रितेश पांडे और हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) कैडर के पूर्व आईपीएस अधिकारी जयप्रकाश सिंह शुक्रवार को जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हो गए

जन सुराज मेरे गृह राज्य में इतिहास रचने वाली है

किशोर ने पार्टी में उनका स्वागत करते हुए कहा, हमने जानबूझकर वह दिन चुना है जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बिहार आ रहे हैं और वह अपनी बड़ी-बड़ी बातों से लोगों को लुभाने की कोशिश करेंगे। इस अवसर पर सारण जिले के निवासी सिंह ने कहा कि उन्होंने 25 साल की सेवा के बाद स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) इसलिए ली क्योंकि मुझे एहसास हुआ कि जन सुराज मेरे गृह राज्य में इतिहास रचने वाली है।”

पांडे ने एक हिंदी गीत गाया, जिसमें राज्य में सभी को रोजी रोटी मिले सुनिश्चित करने की जन सुराज पार्टी की आकांक्षा को रेखांकित किया गया है। प्रशांत किशोर ने बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को बुधवार को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की साजिश करार दिया।

जब नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री बने थे…

किशोर ने यह टिप्पणी राज्य के एकमात्र मुस्लिम बहुल जिले किशनगंज में की थी। जन सुराज नेता ने वादा किया कि उनकी पार्टी उन लोगों की मदद करेगी, जिनके नाम मतदाता सूची से गलत तरीके से हटा दिए गए हैं। उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) भाजपा की साजिश है। उच्चतम न्यायालय ने स्पष्ट कर दिया है कि निर्वाचन आयोग लोगों की नागरिकता निर्धारित नहीं कर सकता। क्या निर्वाचन आयोग अब इस तरह की कवायद करके यह कहना चाहता है कि 2014 की मतदाता सूची, जब नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री बने थे, फर्जी थी?’’

प्रशांत किशोर की कंपनी का नाम क्या है?

प्रशांत किशोर की कंपनी का नाम I-PAC (Indian Political Action Committee) है। यह एक राजनीतिक रणनीति और कंसल्टिंग फर्म है जो चुनावी अभियानों के लिए काम करती है।

प्रशांत किशोर का घर कहां है?

प्रशांत किशोर का घर बिहार के बक्सर जिले में है। उनका पैतृक गांव रूपसपुर चकिया है। वे पटना और दिल्ली में भी रहते हैं।

Read More : Health Tips: ऐसे लक्षण बताते हैं कि आपके शरीर में है हीमोग्लोबिन की कमी

#Hindi News Paper Bihar breakingnews Himanchal Pradesh latestnews prashant kishor Prashant Kishor Accident