Breaking News: Priyanka Gandhi: प्रियंका गांधी का BJP पर बड़ा हमला

By Dhanarekha | Updated: November 8, 2025 • 2:47 PM

तुलना ‘शराबी पति’ से की, बोलीं- ₹10 हजार के झांसे में मत आना

कटिहार: कटिहार में चुनावी सभा(Election Meeting) को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी(Priyanka Gandhi) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) की तुलना एक ऐसे शराबी पति से की जो रोज़ पत्नी को डांटता-पीटता है और अचानक एक दिन साड़ी ले आता है। उन्होंने जनता को चेताया कि चुनाव नज़दीक आने पर BJP द्वारा ₹10-10 हजार की पेशकश को स्वीकार न करें। उन्होंने कहा कि 10 साल से जो सरकार ‘पीट’ रही है, उसके बहकावे में न आएं, क्योंकि ये पैसे चुनाव पास आने पर ही दिए जा रहे हैं। उन्होंने महिलाओं के दैनिक संघर्षों का उदाहरण देते हुए यह स्पष्ट करने की कोशिश की कि पुरुष (सरकार) उनका दर्द नहीं समझ पाएंगे और मतदाताओं को समझदारी दिखाते हुए पैसे लेने, पर वोट न देने की सलाह दी

PM की भाषा और वोट चोरी का आरोप

प्रियंका गांधी(Priyanka Gandhi) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Narendra Modi) की भाषण शैली पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि PM की भाषा में ‘कट्‌टा, अपहरण, हत्या, दुनाली’ जैसे शब्द शामिल हैं, जबकि उन्हें मंच पर आकर रोजगार, पुल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी जैसे विकास के मुद्दों पर बात करनी चाहिए। उन्होंने सीधे तौर पर BJP पर संविधान को कमजोर करने और वोट चोरी करने का आरोप लगाया। इस संदर्भ में उन्होंने मंच से कुछ अधिकारियों (ज्ञानेश कुमार, विवेक जोशी, एसएस संधू) के नाम का ज़िक्र करते हुए नारे भी लगवाए। उन्होंने यह भी कहा कि BJP कार्यकर्ता धर्म के नाम पर वोट मांग रहे हैं और लोगों को डरा रहे हैं।

अन्य पढ़े: Latest Hindi News : दिल्ली एयरपोर्ट की खामी दूर, उड़ान सेवा बहाल

उद्योग-धंधों का निजीकरण और किसान ऋण

अपने भाषण में प्रियंका गांधी(Priyanka Gandhi) ने आर्थिक नीतियों और किसान संकट पर ज़ोर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने देश के सारे उद्योग को अपने दो ‘दोस्तों’ (अंबानी-अडाणी) को सौंप दिया है, जिससे सरकारी कारखानों में ठेकेदारी चल रही है और देश की संपत्ति को खत्म किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जहां किसान कर्ज लेता है और ब्याज चुकाते-चुकाते टूट जाता है, वहीं इन दो उद्योगपतियों का लाखों-करोड़ों का कर्ज माफ हो जाता है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि अब उनके हाथ में कुछ नहीं है और सरकार दिल्ली से चल रही है, जहाँ पीएम को रोजगार की नहीं, बल्कि कांग्रेस के पोस्टर में तेजस्वी की तस्वीर न होने की चिंता है।

प्रियंका गांधी ने ₹10 हजार की पेशकश देने पर BJP की तुलना किस रिश्ते से की है?

उन्होंने BJP की तुलना एक ऐसे शराबी पति से की है जो रोज़ पत्नी को डांटता-पीटता है, लेकिन चुनाव पास आने पर अचानक ₹10 हजार (साड़ी) लेकर आता है, जिसके झांसे में न आने की सलाह दी गई है।

प्रियंका गांधी ने PM मोदी पर मंच से किन मुद्दों पर बात न करने का आरोप लगाया?

उन्होंने PM मोदी पर मंच से रोजगार, पुल, कितने कॉलेज खुलवाएंगे, और कितनी यूनिवर्सिटी बनवाएंगे जैसे विकास और जनता से जुड़े बुनियादी मुद्दों पर बात न करने का आरोप लगाया।

अन्य पढ़े:

#BiharElections #Breaking News in Hindi #CorporateFavoritism #DemocracyUnderThreat #ElectoralRhetoric #Google News in Hindi #Hindi News Paper #PriyankaGandhi #VoteForCash