Latest Hindi News : DIG भुल्लर के खिलाफ पंजाब सरकार का सख्त एक्शन

By Anuj Kumar | Updated: October 20, 2025 • 12:38 PM

चंडीगढ़। पंजाब में कानून व्यवस्था और भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ा संदेश देते हुए पंजाब सरकार ने DIG हरचरण सिंह भुल्लर को रिश्वतखोरी के आरोप में सस्पेंड कर दिया है। यह कार्रवाई CBI द्वारा की जा रही गहन जांच के तहत की गई है, जिसमें DIG भुल्लर (DIG Bhullar) के खिलाफ भारी मात्रा में भ्रष्टाचार और अवैध संपत्ति के सबूत मिले हैं।

DIG भुल्लर को गिरफ्तार कर बुड़ैल जेल में रखा गया

DIG भुल्लर को (CBI) ने फतेहगढ़ साहिब जिले के एक स्क्रैप व्यापारी से लाखों रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद उन्हें चंडीगढ़ (Chandigarh) की बुड़ैल जेल में रखा गया है। जेल में भुल्लर आम कैदियों की तरह रह रहे हैं, जमीन पर गद्दा बिछाकर सोते हैं और आम भोजन करते हैं। अब तक उनके किसी भी परिवार के सदस्य उनसे मिलने नहीं आए हैं।

CBI ने की बड़ी बरामदगी

गिरफ्तारी के बाद CBI ने मोहाली स्थित दफ्तर और चंडीगढ़ के सेक्टर-40 स्थित कोठी पर छापा मारा। छापेमारी में करीब 5 करोड़ रुपये नकद, कीमती गहने, लग्जरी घड़ियां, विदेशी शराब और रिवॉल्वर बरामद हुए। इसके अलावा एजेंसी को 15 प्रॉपर्टियों और लग्जरी गाड़ियों के दस्तावेज भी मिले हैं।

रिश्वतखोरी का नेटवर्क भी सामने आया

सूत्रों के अनुसार व्यापारी ने CBI को बताया कि DIG भुल्लर के साथ कुछ अन्य अधिकारी भी इस नेटवर्क में शामिल थे और उनसे नियमित रूप से पैसे वसूले जाते थे। CBI अब उन सभी नामों पर भी नजर रखे हुए है।

गंभीर आरोप, सरकार ने लिया सख्त कदम

पंजाब सरकार ने कहा है कि रिश्वत के आरोप गंभीर हैं और जांच पूरी होने तक DIG भुल्लर को निलंबित रखा जाएगा। मामला फिलहाल CBI की गहन जांच के अधीन है। सरकार ने कहा कि दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Read More :

# CBI news #Breaking News in Hindi #DIG Bhullar News #Fatehgarh News #Hindi News #Latest news #Punjab Government News #Revolber News