National : राबुका का मोदी से सवाल– “कुछ लोग आपसे खुश नहीं हैं?”

By Anuj Kumar | Updated: August 27, 2025 • 1:58 PM

नई दिल्ली। हाल ही में फिजी के प्रधानमंत्री सितवेनी लिगामामादा राबुका भारत दौरे पर आए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। बातचीत के दौरान कई अहम मुद्दे उठे, जिनमें अमेरिकी टैरिफ (Americi Tarrif) भी शामिल रहा। इस पर राबुका ने हल्के अंदाज़ में मोदी से कहा— कुछ लोग आपसे खुश नहीं हैं, शायद इसी वजह से भारत पर 50% टैरिफ लगा दिया गया है।”

“मोदी हर असहज स्थिति को सहज बना देते हैं”

राबुका (Rabuka) ने आगे कहा कि इस टैरिफ का भारत पर बड़ा असर नहीं होगा, क्योंकि मोदी का व्यक्तित्व इतना बड़ा है कि वे हर असहज स्थिति को सहज बना देते हैं।”

आईसीडब्ल्यूए कार्यक्रम में साझा किया अनुभव

दिल्ली के सप्रू हाउस में भारतीय वैश्विक परिषद (ICWA) के कार्यक्रम में राबुका ने अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने कहा कि उनकी अमेरिका के राष्ट्रपति से कोई व्यक्तिगत बातचीत नहीं हुई है, लेकिन ब्रिटेन के प्रधानमंत्री से मुलाकात हो चुकी है और रूस के राष्ट्रपति से बैठक का अनुरोध किया गया है।

हिंद-प्रशांत और रक्षा सहयोग पर सहमति

राबुका ने बताया कि मोदी ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र को शांति और सहयोग का महासागर बनाने की उनकी अवधारणा को समर्थन दिया। भारत और फिजी ने रक्षा सहयोग को मज़बूत करने के लिए एक कार्ययोजना तैयार की और समुद्री सुरक्षा, व्यापार, स्वास्थ्य, डिजिटल प्रौद्योगिकी और क्षमता निर्माण जैसे क्षेत्रों में संबंध बढ़ाने पर सहमति जताई

Read More :

# Americi Tarrif news # Rabuka news #Breaking News in Hindi #Hindi News #ICWA news #Latest news #PM Modi news