Latest Hindi News : राहुल गांधी ने शुरू की चार देशों की विदेश यात्रा

By Anuj Kumar | Updated: September 28, 2025 • 1:11 AM

नई दिल्ली । लोकसभा के विपक्षी नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने दक्षिण अमेरिका (North America) का दौरा शुरू कर दिया है। इस यात्रा में वे चार देशों में जाकर वहां के राजनीतिक नेताओं, कॉलेज के छात्रों और व्यापारियों से मिलेंगे। कांग्रेस पार्टी के मीडिया प्रभारी पवन खेड़ा (Pawan Kheda) ने यह जानकारी दी है। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि राहुल गांधी कितने दिन के लिए विदेश गए हैं।

कांग्रेस का बयान

पवन खेड़ा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि राहुल गांधी का यह दौरा बहुत महत्वपूर्ण है। इस यात्रा में वे राजनीतिक नेताओं, यूनिवर्सिटी के छात्रों और व्यापारिक समुदाय के लोगों के साथ बातचीत करेंगे।

ब्राजील और कोलंबिया पर फोकस

राहुल गांधी खासकर ब्राजील और कोलंबिया देश जाएंगे। वहां वे कॉलेज के छात्रों से मिलकर उनसे बात करेंगे। इस दौरे में राहुल गांधी कई महत्वपूर्ण लोगों से मिलेंगे, जिनमें विभिन्न देशों के राष्ट्रपति और बड़े नेता, यूनिवर्सिटी के छात्र, व्यापारिक नेता और कंपनी के मालिक शामिल हैं। पार्टी का कहना है कि इन मुलाकातों से भारत के लोकतांत्रिक और रणनीतिक रिश्ते मजबूत होंगे।

व्यापार के नए अवसर तलाशना

कांग्रेस ने बताया कि राहुल गांधी व्यापारिक नेताओं से भी बातचीत करेंगे। इसका मकसद यह है कि अमेरिका की टैरिफ नीति के कारण भारत को अपने व्यापार के लिए नए रास्ते खोजने होंगे। इस दौरे से भारत को नए व्यापारिक साझेदार मिल सकते हैं।

ऐतिहासिक रिश्तों पर जोर

राहुल गांधी ब्राजील, कोलंबिया और अन्य देशों के यूनिवर्सिटी में जाकर छात्रों से बात करेंगे। कांग्रेस का कहना है कि यह भविष्य के वैश्विक नेताओं के साथ विचार-विमर्श को बढ़ावा देगा। कांग्रेस ने बताया कि इस दौरे का ऐतिहासिक महत्व भी है। भारत और दक्षिण अमेरिका के बीच पुराने रिश्ते हैं। दोनों ने मिलकर कई काम किए हैं, जैसे – गैर-संरेखित आंदोलन में साथ काम किया। वैश्विक दक्षिण में एकजुटता दिखाई और मल्टीपोलर विश्व व्यवस्था के लिए प्रतिबद्धता जताई

राहुल गांधी को संसद से क्यों हटाया गया था?

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेता राहुल गांधी को 24 मार्च 2023 को भारतीय संसद के निचले सदन ( लोकसभा ) के सदस्य के रूप में अयोग्य घोषित कर दिया गया। अयोग्यता सूरत की अदालत द्वारा दोषसिद्धि के बाद हुई, जिसने मोदी उपनाम को बदनाम करने के आरोप में गांधी को दो साल के कारावास की सजा सुनाई।

Read More :

# Colambia News # Congress news # pawan Kheda News #Brazil news #Breaking News in Hindi #Hindi News #Latest news #North America News #Rahul Gandhi news