UP : राहुल गांधी का बड़ा बयान, “हाइड्रोजन बम से सब साफ होगा”

By Anuj Kumar | Updated: September 12, 2025 • 9:14 AM

रायबरेली। कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने गुरुवार को अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली में बीजेपी (BJP) और सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने दावा किया कि देशभर में वोट चोरी के जरिए सरकारें बनाई जा रही हैं और आने वाले दिनों में वे “धमाकेदार सबूत” पेश करेंगे।

“बीजेपी को ज्यादा एजिटेट होने की जरूरत नहीं”

राहुल गांधी बचत भवन में आयोजित दिशा समिति की बैठक के बाद मीडिया से मुखातिब हुए। इस दौरान उन्होंने कहा, “बीजेपी को ज्यादा एजिटेट होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि हाइड्रोजन बम आने वाला है और जब वह आएगा तो सब साफ हो जाएगा।”

“देशभर में गूंज रहा है नारा—वोट चोर, गद्दी छोड़”

कांग्रेस नेता ने दावा किया कि युवाओं के बीच ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ का नारा तेजी से फैल रहा है। उन्होंने कहा, युवाओं को समझना होगा कि वोट चोरी करके सरकारें बनाई जा रही हैं। हमने पहले भी सबूत दिए हैं और आगे और भी विस्फोटक सबूत सामने लाएंगे।”

कई राज्यों में गिनाईं गड़बड़ियां

राहुल गांधी ने बिहार वोटर लिस्ट रिवीजन विवाद का जिक्र करते हुए कहा कि सिर्फ बिहार ही नहीं, बल्कि महाराष्ट्र, हरियाणा और कर्नाटक (Maharashtra, Haryana and Karnataka) में भी वोट चोरी की घटनाएं सामने आई हैं। उन्होंने कहा कि बेंगलुरु सेंट्रल में कांग्रेस ने “ब्लैक एंड व्हाइट सबूत” पेश किए हैं।

रायबरेली दौरे पर गर्माया माहौल

गौरतलब है कि राहुल गांधी बुधवार से दो दिवसीय दौरे पर रायबरेली में हैं। उनके आगमन पर ही माहौल गरमा गया था। यूपी सरकार के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने राहुल गांधी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के खिलाफ कथित अपशब्दों पर माफी की मांग की।

बीजेपी का पलटवार, कांग्रेस का बचाव

राहुल गांधी के बयान ने राजनीतिक हलकों में नई बहस छेड़ दी है। बीजेपी नेताओं ने उन पर “बेतुकी बातें करने” और जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया है। वहीं, कांग्रेस नेताओं का कहना है कि राहुल गांधी देश की जनता के सामने सत्ता पक्ष की “असली पोल खोलने” की तैयारी कर रहे हैं

राहुल गांधी कहां के सांसद हैं?

राहुल गांधी (जनम 19 जून 1970) एगो भारतीय राजनीतिक नेता बाने। राहुल गांधी भारतीय संसद के सदस्य रह चुकल बाड़ें, जे लोकसभा में अमेठी, उत्तर प्रदेश आ वायनाड, केरल के क्षेत्र सभ के प्रतिनिधित्व कइलें।

राहुल गांधी को संसद से क्यों हटाया गया?

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेता राहुल गांधी को 24 मार्च 2023 को भारतीय संसद के निचले सदन ( लोकसभा ) के सदस्य के रूप में अयोग्य घोषित कर दिया गया। अयोग्यता सूरत की अदालत द्वारा दोषसिद्धि के बाद हुई, जिसने मोदी उपनाम को बदनाम करने के आरोप में गांधी को दो साल के कारावास की सजा सुनाई।

Read More :

# Rahul ganhdi news #BJP news #Breaking News in Hindi #Dinesh pratap singh news #Hindi News #Latest news #Raoybareli news Haryana and Karnataka news