Bihar : देव सूर्य मंदिर पहुंचे राहुल , पूजा कर दूसरे दिन की यात्रा पर निकले

By Anuj Kumar | Updated: August 18, 2025 • 1:35 PM

पटना। कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने वोट चोरी के मामले में तहलका मचा रखा है। इसी बीच उन्होंने वोटर अधिकार यात्रा की शुरुआत भी कर दी है। दूसरे दिन की यात्रा औरंगाबाद जिले के देवकुंड स्थित भगवान भास्कर (Bhagwan Bhaskar) के मंदिर में पूजा अर्चना के बाद शुरू की। उन्होंने सोमवार की सुबह महागठबंधन के अन्य नेताओं के साथ देवकुंड पहुंचे और भगवान भास्कर की पूजा अर्चना की तथा देश में सुख-शांति और समृद्धि की कामना की। राहुल गांधी के साथ तेजस्वी यादव भी थे। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी मंगलवार शाम अपनी यात्रा के क्रम में बिहार के औरंगाबाद जिले पहुंचे थे।

देश के नागरिकों को वोटिंग अधिकारों के प्रति जागरूक करना

वोटर अधिकार यात्रा का उद्देश्य देश के नागरिकों को वोटिंग अधिकारों के प्रति जागरूक करना है। यहां लोगों को संबोधित करने के बाद वे बभंडी मैदान में रात्रि विश्राम करेंगे। पहले दिन उनकी यात्रा 60 किलोमीटर चली थी। यात्रा के दूसरे दिन वे गुरारू बागड़िहा मोड़ होते हुए गया पहुंचेंगे। वे आज गेवाल बिगहा के खलीस पार्क के पास सभा को संबोधित करेंगे और रसलपुर में रात्रि विश्राम करेंगे।

बिहार कांग्रेस ने राहुल गांधी के पूजा अर्चना करने की तस्वीर सोशल नेटवर्किंग (Social Networking) साइट एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, औरंगाबाद के देवकुंड में ऊर्जा एवं शक्ति के अनंत स्रोत भगवान भास्कर के प्रसिद्ध सूर्य मंदिर में जननायक नेता विपक्ष राहुल गांधी और इंडिया ब्लॉक के नेताओं ने देवकुंड सूर्य मंदिर में पूजा-अर्चना कर, देश में सुख-शांति और समृद्धि की कामना की।

राहुल की वोटर अधिकार यात्रा बिहार के सासाराम से शुरू हुई है

बता दें कि राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा बीते रोज बिहार के सासाराम से शुरू हुई है। इस यात्रा में इंडिया ब्लॉक में शामिल घटक दलों के नेता भी शामिल हैं। गौरतलब है कि राहुल गांधी ने 17 अगस्त से बिहार में वोट अधिकार यात्रा की शुरुआत की है। 16 दिन की यह यात्रा लगभग 20 जिलों से होकर गुजरेगी और 1,300 का पूरा सफर होगा। 1 सितंबर को पटना में बड़ी रैली के साथ यात्रा का समापन होगा।

Read more : Bihar : वोट अधिकार यात्रा से पहले बोले लालू… संविधान मिटने नहीं देंगे

# Bhagawan Bhaskar news # Breaking News in hindi # Latest news # Rahul Gandhi news # Social networking news # Tejsawi yadav news #Hindi nes