Latest Hindi News : सुकमा में नक्सल ठिकाने पर छापा, हथियार-बारूद बरामद

By Anuj Kumar | Updated: September 27, 2025 • 1:24 PM

सुकमा। जिले में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों (Naxli) की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है। मेट्टागुड़ा कैंप क्षेत्र में जिला बल और 203 कोबरा वाहिनी की संयुक्त टीम (Joint Team) ने सर्च ऑपरेशन (Search Operation) के दौरान नक्सलियों की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर उसे ध्वस्त कर दिया।

जंगल-पहाड़ियों में छुपी फैक्ट्री का भंडाफोड़

ग्राम कोईमेंटा के जंगल-पहाड़ियों में छिपाई गई इस फैक्ट्री से भारी मात्रा में हथियार, बारूद और निर्माण उपकरण बरामद हुए हैं।

बरामद हथियार और उपकरण

जब्त सामान में शामिल हैं:

नक्सलियों के हथियार निर्माण नेटवर्क पर बड़ा झटका

सुरक्षाबलों का कहना है कि इस कार्रवाई से नक्सलियों को भारी नुकसान हुआ है। उनके हथियार निर्माण और आपूर्ति नेटवर्क पर करारा प्रहार किया गया है।

कार्रवाई की रणनीति और भविष्य की तैयारियाँ

सुरक्षाबलों ने बताया कि जिला बल और 203 कोबरा वाहिनी की टीम ने इलाके में सर्च और निगरानी के दौरान नक्सलियों की गतिविधियों की जानकारी जुटाई और सही समय पर कार्रवाई की। भविष्य में ऐसे और छिपे ठिकानों की पहचान के लिए सतत निगरानी और अभियान जारी रहेंगे।

Read More :

# Search Operation News # Solar Battery News #BGL Laucnhcer News #Breaking News in Hindi #Hindi News #Joint team News #Latest news #Naxli News #Sukma news